scriptघरेलू हिंसा और प्रताडऩा के खिलाफ आवाज उठाओ | Ratlam news | Patrika News

घरेलू हिंसा और प्रताडऩा के खिलाफ आवाज उठाओ

locationरतलामPublished: Feb 13, 2020 05:26:22 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

विभिन्न जगहों पर लेगे विधिक जागरूकता शिविर

घरेलू हिंसा और प्रताडऩा के खिलाफ आवाज उठाओ

घरेलू हिंसा और प्रताडऩा के खिलाफ आवाज उठाओ

रतलाम। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 फरवरी को जेल, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र एवं बाल संप्रेषण गृह में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य रूप से विष्णु कुमार सोनी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में व न्यायाधीश नेहा उपाध्याय की मौजूदगी में शिविर आयोजित हुआ।
जिला जेल रतलाम में आयोजित शिविर में आयोजित शिविर में सचिव सोनी द्वारा बंदियों से उनकी समस्याएं, स्वास्थ्य, भोजन, रहन-सहन आदि तथा उनके विचाराधीन प्रकरणों के बारे में एवं उनके प्रकरणों में पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही विधिक सहायता द्वारा नि:शुल्क कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। शिविर में उपस्थित सभी जेल बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से जागरूक कर उनसे संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में आरआर डांगी जेल अधीक्षक, विद्याभूषण प्रसाद उपजेल अधीक्षक व जेल स्टाफ भी मौजूद रहा।
महिलाओं से भी पूछी समस्याएं

विष्णु कुमार सोनी ने बाल संप्रेषण गृह बिरियाखेड़ी में बच्चों से की समस्याएं सुनी एवं उनके स्वास्थ्य, खान-पान, रहन-सहन की जानकारी प्राप्त की व उचित दिशा-निर्देश दिए। महिला आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र बिरियाखेड़ी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्रामों की महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। महिलाओं को संबोधित करते हुए घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, दहेज प्रतिषेध, पीडि़त प्रतिकर, श्रम एवं महिलाओं के उत्थान के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में उपलब्ध करवाई। इसके बाद महिलाओं से उनकी समस्याएं पूछी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो