scriptटिल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई पड़ी महंगी, नपा कर्मियो को पीटा | ratlam news | Patrika News

टिल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई पड़ी महंगी, नपा कर्मियो को पीटा

locationरतलामPublished: Feb 21, 2020 04:30:22 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

नगर पंचायत के कर्मचारी ने सीएमओ के निर्देश पर 9 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केर

टिल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई पड़ी महंगी, नपा कर्मियो को पीटा

टिल्लू पंप लगाने वालों पर कार्रवाई पड़ी महंगी, नपा कर्मियो को पीटा

रतलाम/पिपलौदा। कभी-कभी गलत काम पर प्रशासन का डंडा चलाना भी उलटा पड़ जाता है। कुछ ऐसा हुआ पिपलौदा नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ हुआ। अवैध रूप से टिल्लू पंप लगाकर सिंचाई के लिए पानी लेने वालों पर कार्रवाई करने अमला पहुंचा, तो ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ता, बल्कि कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने गुस्सा निकालते हुए मारपीट कर घायल भी कर दिया। फिर क्या आला अफसरों को जानकारी लगी, तो थाने पर एफआईआर कराकर मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
टिल्लू पंप भी छीनकर ले गए
शहर में पेयजल किल्लत के बावजूद नलों में टूल्लू पंप लगाकर पानी खींचकर अपने भवन निर्माण में उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर पंचायत पिपलौदा के कर्मचारियों के दल ने धरपकड़ की कार्रवाई की तो पूरे परिवार ने उन्हें न केवल घेर लिया वरन उनसे जब्त की गई टूल्लू पंप भी छिन लिए। यही नहीं उनके साथ मारपीट भी कर डाली। पीडि़त नगर पंचायत कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट की तो सीएमओ नगर पंचायत पिपलौदा की रिपोर्ट पर पिपलौदा पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के पास पहुंचा अमला
नगर पंचायत के जल प्रदाय के लाइनमैन गोपाल पिता कालूराम व्यास ने पुलिस को बताया कि नगर पंचायत सीएमओ े निर्देश पर गुरुवार को नगर में टूल्लू पंप वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर से निकले। इस दौरान कर्मचारी बलराम गौसर, सत्यनारायण पाटीदार, जीवन बोस, दिनेश राठौर, संतोष बोस, पंकज चंद्रवंशी, प्रेमशंकर गौसर, सुनीता व सीमाबाई साथ थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे सिराज खां के घर के सामने शासकीय नल से टूल्लू पंप लगाकर सिराज खां पिता रसीद खान अपने मकान के निर्माण कार्य के लिए पानी ले रहा था। दल ने उसका टूल्लू पंप जब्ती में लिया। इसी बात से नाराज होकर सिराज खां गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। इसी दौरान उसने अपने परिवारजनों को आवाज लगाकर मौके पर बुलाया। इस पर इकबाल पिता सिराज खां, इसरार मेव, जाहिद पिता भूरे खां आए और वे भी गाली गलौच करने लगे। हमसे इन्होंने टूल्लू पंप छिनकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मारपीट की। पिपलौदा पुलिस ने इस मामले में सिराज पिता रसीद खां, शाहीद खां पिता भूरे खां, शकीला पति शाहिद खां मेवाती निवासी झाला नगर, स²ाम पिता भूरे खां, जाहिद पिता भूरे खां, निवासी तुर्कवाड़ी, इकबाल पिता सिराज खां, अफसाना बी पिता फिरोज खां , इसरार मेव पिता रसीद खां, जाहिदा पति इसरार खां और मुन्नी पति सिरा खां निवासी झाला नगर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, धौंस देने और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो