script

पोते ने की दादा के साथ धोखाधड़ी, एसपी से की शिकायत

locationरतलामPublished: Sep 19, 2018 05:25:10 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

पेंशन दिलाने के नाम पर मकान के कागजात पर अंगूठा लगाकर हड़प लिया

patrika

पोते ने की दादा के साथ धोखाधड़ी, एसपी से की शिकायत

रतलाम। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 90 वर्षीय वृद्धा ने अपने पोते की धोखाधड़ी की शिकायत कर मकान हड़पने की घटना एसपी को बताई है। वहीं तांत्रिक विद्या से रूपए दोगुना करने का लालच देकर ठगी की वारदात करने का मामला भी सामने आया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रतलाम जावरा रोड निवासी 90 वर्षीय रतनबाई पति ईश्वरदास बैरागी ने एसपी को शिकायत दी है कि उनके पोते मनीष्ज्ञ ने उन्हें पेंशन दिलाने के बहाने उनका अंगूठा लगाकर पुश्तैनी मकान साढे छह लाख में 45 दिन पहले विक्रय कर दिया है। वह चार वर्ष से उसकी बहन के याह ग्राम सलकनपुर जिला धार में रह रही है। वह मकान बेचने के बाद आधे रुपए भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
दोगुना करने के नाम पर तांत्रिक ने की ठगी : पिपलोदा तहसील के ग्राम बरगढ़ निवासी रामेश्वर पिता नाथू जी ने मंगलवार को एसपी गौरव तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि तीन व्यक्तियों द्वारा उसके मोबाइल पर फोन कर तांत्रिक विद्या से रुपए दोगुना करने की बात कही। फरियादी के अनुसार वह आरोपियों की बात में आ गया और 6 लाख रुपए की व्यवस्था की ।आरोपी उसके घर आए और तांत्रिक किया करना शुरू की। आरोपियों ने उससे रुपए ले लिए । कुछ देर बाद आरोपियों ने फरियादी को एक क्रिया के लिए मंदिर भेजा। जब फरियादी मंदिर से वापस लौटा तो आरोपी रुपए लेकर फरार हो चुके थे। फरियादी ने एसपी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।
थाना स्टाफ की शिकायत
जनसुनवाई में माणक चौक थाना अंतर्गत सिलावटो का वास निवासी एक महिला ने उपस्थित होकर माणक चौक थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी के खिलाफ अभद्र व्यवहार की शिकायत की है ।आवेदन में महिला ने बताया कि सोमवार रात को वह उसके बेटे द्वारा परेशान करने की शिकायत को लेकर माणक चौक थाने गई थी .वहां उसकी शिकायत नहीं लिखते हुए थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया । एसपी ने इस मामले में सीएसपी को थाने के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जनसुनवाई में गांधीनगर क्षेत्र के नागरिकों ने आवेदन देकर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया कि उनके घरों और दुकानों के आस-पास खड़े होकर असामाजिक तत्व परेशान करते हैं। इन पर कार्रवाई की जाए। इधर माणक चौक थाना क्षेत्र के रहवासियों ने जनसुनवाई में आवेदन देकर मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो