script4 लेन सड़क निर्माण कार्य व धोलावाड़ न्यू इन्टकवेल पहुचें आयुक्त | ratlam news in hindi | Patrika News

4 लेन सड़क निर्माण कार्य व धोलावाड़ न्यू इन्टकवेल पहुचें आयुक्त

locationरतलामPublished: Jun 29, 2021 08:27:11 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

दो बत्ती से महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा चौराहे तक चल रहे 4 लेन सड़क निर्माण कार्य व धोलावाड़ न्यू इन्टकवेल पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने दलबल के साथ दोपहर पहुंचे।

ratlam news in hindi

ratlam news in hindi

रतलाम. दो बत्ती से महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा चौराहे तक चल रहे 4 लेन सड़क निर्माण कार्य व धोलावाड़ न्यू इन्टकवेल पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने दलबल के साथ दोपहर पहुंचे। धोलावाड़ न्यू इन्टकवेल पर पेयजल की स्थिति व शहर को प्रतिदिन पहुंच रहे पेयजल की समीक्षा आयुक्त झारिया ने की। इस दौरान कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सत्यप्रकाश आचार्य, उपयंत्री साथ थे।
निगम आयुक्त झारिया ने बताया दो बत्ती 4 लेन सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को निर्देशित किया कि 2 लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिस पर से आवागमन जारी है। दूसरी ओर 2 लेन सड़क निर्माण कार्य के पूर्व नाले व ड्रेनेज पाईप डालने का कार्य जल्दी किया जाए ताकि सड़क निर्माण होकर नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो सकें।
ratlam nagar nigam
IMAGE CREDIT: patrika
धोलावाड़ में यह बोले आयुक्त

इसके बाद निगम आयुक्त झारिया ने धोलावाड़ न्यू इन्टकवेल का निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त झारिया ने साफ कहा कि पेयजल आपुर्ति नियमित की जाए व किस टंकी में कितना पेयजल दिया गया है, इसकी जानकारी दोपहर तक उनको दी जाए। इसके अलावा हर टंकी से भी इस बात की रिपोर्ट भेजी जाए की वहां तक पेयजल पहुंचा है या नहीं। अगर बिजली की आपुर्ति प्रभावित होती है तो इसकी जानकारी उसी दिन दी जाकर विद्युत कंपनी को इसकी सूचना दी जाए। इसके अलावा धोलावाड़ में मुख्य मार्ग से इन्टकवेल तक बनाई गई सीसी रोड सड़क के दोनों और 2-2 लाईन में फलदार पौधे रोपे जाये। इस अवसर पर निगम आयुक्त झारिया ने स्वंय उपस्थित रहकर पौधा रोपण हेतु गढ्ढे खुदवाने का कार्य शुरू किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो