VIDEO लूट करने वाले पुलिस की पकड़ में, खुले कई बड़े राज
रतलामPublished: Feb 28, 2023 12:07:40 pm
रतलाम के रावटी में सोमवार को हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ दोनों शातिर बदमाश आ गए है। इनसे रात से पूछताछ जारी है व कई बड़े राज खुल रहे है।


#Ratlam Breaking कोर्ट में वकील ने जज को धमकाया, वकील पर केस दर्ज
रतलाम. रतलाम के रावटी में सोमवार को हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ दोनों शातिर बदमाश आ गए है। इनसे रात से पूछताछ जारी है व कई बड़े राज खुल रहे है। पुलिस के अनुसार लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।