रेल मंडल के नागदा रेलवे स्टेशन पर पार्सल बाबू व जमादार ने एक लोडिंग कर्मचारी के साथ पहले तो रुपए मांगे, नहीं देने पर जमकर मारपीट की। शिकायत होने पर जीआरपी ने पार्सल बाबू सुनील कुमार मीणा व जमादार लियाकत अली के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज होने के बाद भी दोनों रेल कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है।
30 मार्च की है घटना रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मोहसीन खान निवासी नागदा ने जीआरपी को बताया कि 30 मार्च की रात्रि करीब 7.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्री ट्रेन क्रमांक 12415 आई थी। लगेज डिब्बे पर पार्सल बाबू सुनील कुमार मीणा व पार्सल जमादार लियाकत अली आए व भिंडी के कट्टे फाड़ दिए। इसके बाद एक हजार रुपए की मांग की। जब रुपए देने से इंकार किया तो गाली दी व जेब में रखे रुपये निकाल लिए। विरोध करने पर मारपीट करने लगे।
आए दिन करते है परेशान मोहसीन ने पत्रिका को बताया कि सुनील कुमार मीणा व लियाकत अली आए दिन आकर परेशान करते है। रेलवे के बड़े अधिकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुननील कुमार मीणा को अपना रिश्तेदार बताते है, जिससे भय के चलते कभी कोई कुछ बोलता नहीं है। मामले में जीआपी नागदा ने रेल कर्मचारी सुनील कुमार मीणा व लियाकत अली के खिलाफ धारा 323, 284, 506 में मामला दर्ज किया है।
फिलहाल विभागीय कार्रवाई नहीं घटना के तीन दिन बाद तक रेलवे के वाणिज्य विभाग ने अपने चहेते कर्मचारी को बचाते हुए विभागीय कार्रवाई नहीं की है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया विभागीय स्तर पर मामले की जानकारी मिली है, नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
