खान को दो थप्पड़ मारे, जेब से रुपये निकाले, रेलवे अफसर बचा रहे आरोपी को
रतलामPublished: Apr 02, 2022 09:56:51 am
भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल में मोहसीन खान को रेलवे कर्मचारी ने दो थप्पड़ मारकर जेब से रुपये निकाल लिए। जीआरपी ने पुलिस प्रकरण दर्ज किया, लेकिन जिस रेल कर्मचारी ने यह किया, उसको बचाने का काम रेलवे अफसर कर रहे है।


Internet Facility on Railway Station
रतलाम. भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल में मोहसीन खान को रेलवे कर्मचारी ने दो थप्पड़ मारकर जेब से रुपये निकाल लिए। जीआरपी ने पुलिस प्रकरण दर्ज किया, लेकिन जिस रेल कर्मचारी ने यह किया, उसको बचाने का काम रेलवे अफसर कर रहे है। अब तक मामले में जिन दो रेल कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर हुई, अफसरों ने उनको निलंबन तो दूर सामान्य नोटिस तक नहीं दिया।