scriptratlam railway station hindi news | 20 करोड़ की राशि से होगा Ratlam Railway Station का विस्तार, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं | Patrika News

20 करोड़ की राशि से होगा Ratlam Railway Station का विस्तार, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

locationरतलामPublished: Jul 23, 2023 11:31:31 am

Submitted by:

Ashish Pathak

योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

ratlam railway station hindi news
ratlam railway station hindi news
रतलाम. रेलवे स्टेशन रिडेवलेपमेंट योजना में कंसलटेंसी ने जो प्लान दिया है, वो रेल मंडल को मिल गया है। अब सोमवार व मंगलवार को इस पर मंथन किया जाएगा। करीब 20 करोड़ रुपए वाले इस प्लान के अनुसार रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.