scriptVIDEO रेलवे ने पांच गांव के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता किया बंद | ratlam railway video news | Patrika News

VIDEO रेलवे ने पांच गांव के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता किया बंद

locationरतलामPublished: Oct 20, 2019 06:53:40 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

पानी में होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण
 

ratlam railway news

ratlam railway news

रतलाम। रेलवे में मुंबई दिल्ली मुंबई रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। मंडल में रतलाम मेघनगर सेक्शन में अमरगढ़ के करीब रेलफाटक नंबर ६०सी को बंद करते हुए यहां पर ट्रैक के दोनों तरफ पानी निकासी की कच्ची नाली बना दी गई। अब इस फाटक का उपयोग जो पूर्व में आसपास के पांच गांव के लोग करते थे वो बंद हो गया। इसको बंद करने के पूर्व रेलवे ने जो अंडरब्रिज अन्य स्थान पर बनाया, वहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की, इससे ग्रामीण पानी जमा होने से परेशान हो रहे है। इन गांव के सैकड़ों लोगों ने डीआरएम से सहयोग की मांग की है।
MUST READ : SPECIAL TRAIN : दिवाली से लेकर बाद तक खाली है इन ट्रेन में सीट

इन गांव के लोग परेशान
अमरगढ़, गुलरीपाड़ा, बिलड़ीपाड़ा, रतनाली व कुडि़यापाड़ा गांव के करीब तीन हजार से अधिक लोग रेलवे द्वारा फाटक बंद करने से परेशान है। रेलवे ने फाटक तो बंद किया ही इसके साथ ही साथ यहां पर उस स्थान पर ट्रैक के दोनों तरफ बड़ी बड़ी नाली बना दी। सुरक्षा की दृष्टि से कच्ची नाली होना खतरा है। क्योंकि तेज गति की कई ट्रेन निकलती है व इससे ट्रैक बैठने का खतरा रहता है। इसके अलावा यहां पर जो अंडरब्रिज है उसमे पानी भर गया। इसके बाद भी ग्रामीण से लेकर स्कूली बच्चों को लेकर वैन आदि निकल रही है। अब तक रेलवे ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है।
MUST READ : दिवाली की रात इन मंत्र के जप से पूरी होती है हर इच्छा

ratlam railway news
शिकायत मिलने पर दिखवाएंगे

अब तक इस मामले में ग्रामीणोंं द्वारा सूचना नहीं दी गई है। सूचना देने पर इस मामले का अध्ययन करवा लिया जाएगा।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो