scriptratlam scince and arts college latest news | #Ratlam में विश्वविद्यालय का बंद रीजनल कार्यालय दे रहा है परेशानी | Patrika News

#Ratlam में विश्वविद्यालय का बंद रीजनल कार्यालय दे रहा है परेशानी

locationरतलामPublished: Sep 10, 2023 09:06:35 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

लंबी मांग के बाद रतलाम के शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय में उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के रीजनल कार्यालय की शुरुआत हुई थी। करीब चार साल चलने के बाद इसको इसलिए बंद कर दिया, क्योंकि कार्यालय चलाने के लिए फंड ही मंजूर नहीं हो पाया।

ratlam scince and arts college latest news
ratlam scince and arts college latest news
रतलाम. लंबी मांग के बाद रतलाम के शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय में उज्जैन विक्रम विश्व विद्यालय के रीजनल कार्यालय की शुरुआत हुई थी। करीब चार साल चलने के बाद इसको इसलिए बंद कर दिया, क्योंकि कार्यालय चलाने के लिए फंड ही मंजूर नहीं हो पाया। कॉलेज प्रबंधकों के अनुसार ऐसे में जिनको संविदा पर रखा गया, उनको वेतन देने के लाले पड़ गए। तब से अब तक रतलाम, मंदसौर व नीमच जिले के करीब 50 हजार बच्चों को छोटे - छोटे काम के लिए उज्जैन की और दौड़ लगाना पड़ रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.