9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Metro : #Ratlam की पवन ऊर्जा से चल रही है लखनऊ की मेट्रो, VIDEO

कई बड़े बिजनेस घरानों ने किया यहां निवेश, अभी रतलाम पूरे प्रदेश में टॉप पर, 80 से ज्यादा चल रहे हैं प्रोजेक्ट

2 min read
Google source verification
#Ratlam wind power is running Lucknow metro

#Ratlam wind power is running Lucknow metro

रतलाम. मालवा में रतलाम, देवास क्षेत्र में पवन चक्कियों की संख्या बेहतर है, लेकिन हवा से बिजली बनाने के मामले में पवन चक्कियों को रतलाम की आबोहवा बेहतर लगने लगी है। संभवत: यही कारण है कि सुजलान कंपनी के बाद अब अडानी ग्रुप ने रतलाम- धार जिले की सीमा पर 324.5 मेगावॉट का विंड पावर (पवन ऊर्जा) प्लांट लगाया है। अकेले रतलाम में ही हर माह करीब 1200 मेगावाट बिजली का उत्पादन 80 से अधिक कंपनियां कर रही है। मध्यप्रदेश में रतलाम पवन ऊर्जा में टॉप पर है।

देखें VIDEO : डॉक्टर्स-डे पर पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने हर मां के लिए दिया खास संदेश

रतलाम की धरा ही नहीं, यहां की फिजां भी नई संभावनाओं से भरपूर है। सौर ऊर्जा के साथ ही यहां की पवन ऊर्जा में भी असीम संभावनाएं निवेशकों को नजर आ रही है। रतलाम की हवा का ताकतवर प्रवाह पवन और सूरज का रेडिएशन सौर ऊर्जा के लिए ज्यादा अनुकूल माना गया है।

VIDEO : #Ratlam में विधायक का बड़ा निर्णय, 50 हजार को मिलेगा लाभ

इस तरह बाहर जा रही है बिजली

बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक अडानी के पावर प्लांट की लागत करीब 450 से 500 करोड़ रुपए है। यहां पर बनी बिजली को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को दिया जा रहा है, जहां से लखनऊ की मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में ये बिजली जा रही है। बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार आमतौर पर 250 से 300 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट होता है। इस प्रकार के प्लांट में 1 से 2 विंड पाइंट रहते है। ग्रुप के विंड पाइंट में 325 पवन पंखे लगाए गए हैं।

Ratlam Weather Update Video : #रतलाम में झमाझम बारिश, तरबतर हुई रोड

कई तरह के लाभ इससे

इससे कई तरह के लाभ होंगे। केंद्र व राज्य सरकार का पूरा ध्यान कार्बन उत्सर्जन कम करने पर है। इस प्रकार के विंड पावर प्लांट से कार्बन जो सामान्य बिजली के निर्माण में होता है, वो कम होगा। इसके अलावा कोयला की खपत इसमें नहीं होती है। इससे स्थानीय से लेकर अन्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। पवन चक्की में किसी प्रकार के सुधार, रखरखाव, वाहन, मजदूरी आदि में भी यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है।

देखें VIDEO : #Ratlam में महिला को डायन बोलकर प्रताडि़त किया, जहर खाने से मौत

मेगावाट में उत्पादन क्षमता
जिला पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा
रतलाम 1200 60
देवास 505 1.25
धार 392 18
मंदसौर 386 402
शाजापुर 250 20
आगर 156 203
उज्जैन 107 132
इंदौर 108 5.14

देखें VIDEO : रतलाम बन रहा उड़ता मालवा, ढ़ाबों में परोस रहे शराब

इसमें रात को भी बिजली उत्पादन

सोलर की एनर्जी मुख्य रुप से दिन में ही बिजली का उत्पादन करती है, जबकि ङ्क्षवड पावर प्रोजेक्ट में रात में भी बिजली का उत्पादन होता है। रतलाम में मार्च से लेकर अक्टूबर तक तेज हवाएं चलती है, इससे पावर उत्पादन अन्य क्षेत्र के मुकाबले अधिक होता है। इसलिए ही रतलाम में विंड पावर प्रोजेक्ट लगाने के प्रति रुचि अधिक है।

- विनोबा तिवारी, कार्यपालन यंत्री, शहर संभाग, मप्रपक्षेविविकं, रतलाम

#Ratlam में सलीम और सुल्तान से पुलिस की है खास दोस्ती, VIDEO

IMAGE CREDIT: patrika