scriptमहाबली रावण ने बताए हैं ये टोटके, एक भी कर लिया तो हो जाओगे मालामाल | Ravana Samhita A remedy to boost your wealth and social-status | Patrika News

महाबली रावण ने बताए हैं ये टोटके, एक भी कर लिया तो हो जाओगे मालामाल

locationरतलामPublished: Sep 05, 2018 11:01:43 am

Submitted by:

Ashish Pathak

महाबली रावण ने बताए हैं ये टोटके, एक भी कर लिया तो हो जाओगे मालामाल

Ravana Samhita remedy

Ravana Samhita A remedy to boost your wealth and social-status

रतलाम। संसार में श्री रावण से बड़ा शिवभक्त किसी को नहीं माना गया है। रावण जहां संगीत के जानकार थे, वही वे ज्योतिष से लेकर तंत्र के भी अपने समय से सबसे बेहतर विद्वान थे। दशानन रावण का नाम उन उच्चकोटी के शिवभक्त के रुप में लिया जाता है, जिनकी तपस्या से प्रकट होकर भगवान शिव ने कहा था कि जो मांगोगे वो मिलेगा। महादेव को प्रसन्न करने के लिए रावण ने कुछ टोटकों का सहारा लिया था, अगर मनुष्य भी इनमे से एक भी करें तो मालामाल हो जाएगा। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही।
ज्योतिषी रावल ने बताया कि श्री रावण ने जिन टोटको का सहारा भगवान को प्रसन्न करने के लिए लिया, अगर कोई भक्त इनको नियम से व पूरी आस्था के साथ करता है तो जीवन में आने वाली हर बाधा, समस्या, संकट स्वयं दूर हो जाता है। बस जरुरत श्रद्धा की होती है। इसलिए देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए श्री रावण द्धारा किए गए इन टोटकों को करने से लाभ होता है।
ये वो टोटके जो महाबली ने किए थे

– अगर आप जीवन की विघ्न, बाधा और समस्या से परेशान हैं, बार-बार काम बिगड़ रहे हो तो किसी भी शुभ तिथि या शुभ दिन सरसों के तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने से विघ्न बाधा से मुक्ति मिलती हैं।
– यदि किसी भी दंपति की संतान नहीं है या संतान अधिक दिनों तक जीवित नहीं रह पाती है या जन्म के बाद मृत्यु हो जाती है तो वह शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को गाय का घी अवश्य चढ़ाएं और शुद्ध मन से प्रार्थना करें। महादेव आपकी संतान सुख की मनोकामना को अवश्य पूरी करेंगे।
– जो लोग आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं या बीमारियों के उपचार में धन अधिक खर्च हो रहा है, उन्हें शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को गन्ने का रस समर्पित करना चाहिए। महादेव के अभिषेक और पूजन के बाद प्रसाद के रूप में फल वितरित करना चाहिए, इससे आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
– व्यापार, लेखन, राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को शिवलिंग पर जल धारा चढ़ाना चाहिए, इससे व्यक्ति के यश और कीर्ति में वृद्धि होती है। भगवान शिव को जलधारा विशेष रूप से प्रिय है।
– चिकित्सा और औषधि से संबंधित लोगों को गाय का कच्चा दूध भगवान शिव को समर्पित करना चाहिए। भगवान शिव जीवन और मोक्ष दोनों के दाता हैं। चिकित्सक पर भगवान भोलेनाथ की कृपा हो जाए तो उसके मरीजों को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
– चिकित्सा और औषधि से संबंधित लोगों को शिव पूजा के दिनों में महादेव की आराधना के बाद 11 या 16 लोगों को दूध का दान भी करना चाहिए।

– रक्षा या न्याय से जुड़े हुए लोगों को भगवान शिव पर धतूरा या आक समर्पित करना चाहिए। महादेव न्याय और शक्ति के भी प्रतीक है। इसलिए भगवान भोलेनाथ का एक हाथ सज्जनों को वरदान देता है तो दूसरा त्रिशूल के माध्यम से दुष्टों को दंड भी देता है।
– अगर किसी दंपति के वैवाहिक जीवन में बाधा आ रही हो या शादी का संबंध टूटता हुआ सा दिख रहा है तो उसे भगवान शिव को शहद चढ़ाना चाहिए। इससे पति-पत्नी के जीवन में समस्याओं का निस्तारण होकर शहद की तरह मधुरता आती है।
– अगर आप भगवान शिव के पूजन विधि से ज्यादा परिचित नहीं है तो भक्त शिवजी को पवित्र जल और घी समर्पित करें। पूजन के बाद भगवान शिव से प्रार्थना और क्षमा याचना करें। महादेव की कृपा आपको अवश्य प्राप्त होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो