scriptलोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली | Recovery will be done from those who damage public property | Patrika News

लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली

locationरतलामPublished: Jan 13, 2022 12:04:50 pm

Submitted by:

kamal jadhav

आरोपियों से ही होगी लोक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई, इनकी अवैध संपत्तियों को भी किया जाएगा ध्वस्त

लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली

लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी वसूली

रतलाम।
आलोट के विक्रमगढ़ में गत 9 जनवरी की रात को हिंसा और तोडफ़ोड़ कर लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लोक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इनकी अवैध व विधि विरुद्ध स्थापित की गई संपत्ति की जानकारी प्राप्त अवैध संपत्तियो को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 15 नामजद व अज्ञात 8-10 लोगों के विरुद्ध लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा में तीन प्रकरण दर्ज किए थे।

इन्हें किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोयब पिता इकबाल, जूबेर पिता फानुस, मुबारिक पिता लतीफ खांं,, सोयल पिता आमीन खां, ताज खां पठान पिता ईनाम खां, अदनान पिता अहमद, शाहरुख पिता अय्यूब खां, समीर पिता मुस्ताक खां, जूबेर पिता गफुर खां, इरसाद पिता रुस्तम खां सभी निवासी विक्रमगढ़ आलोट, वाजिद पिता भूरे खां पठान 21 निवासी दरगाह मोहल्ला अलोट, साजिद पिता शकील खां निवासी विक्रमगढ अलोट व अन्य 20 आरोपी कुल 32 आरोपीओ को गिरफ्तार किया गया है।

यह था मामला
9 जनवरी को असामाजिक तत्वों विवाद के बाद लोक संपत्ति (बिजली विभाग का इलेक्ट्रिक पॉइंट) को तोड़कर आग लगाने के प्रयास किया था। किराना दुकान संचालक दीपक पिता बाबूलाल शर्मा निवासी विक्रमगढ़ की दुकान पर पथराव कर मुकेश पिता दुले सिंह के साथ मारपीट, बाइक तोडफ़ोड़ व अन्य संपत्तियों को भी नुकसान किया था। इस पर पुलिस ने 15 नामजद व अज्ञात 8-10 लोगों के विरुद्ध लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा में तीन प्रकरण दर्ज किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो