scriptमानव जीवन मिला है तो हमें उसे सार्थक करने के प्रयास करना चाहिए | Religion news | Patrika News

मानव जीवन मिला है तो हमें उसे सार्थक करने के प्रयास करना चाहिए

locationरतलामPublished: Aug 05, 2019 06:01:02 pm

Submitted by:

Akram Khan

मानव जीवन मिला है तो हमें उसे सार्थक करने के प्रयास करना चाहिए

patrika

मानव जीवन मिला है तो हमें उसे सार्थक करने के प्रयास करना चाहिए

रतलाम। चातुर्मास महोत्सव के दौरान श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ धाम पिपलौदा पर गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वर महाराज ने कहा कि स्थिर प्रकृति का आदमी ही प्रत्येक कार्य को कर सकता है, जिसकी प्रकृति अस्थिर होती है, उसके वचन भी कभी स्थिर नही हो सकते। जीवन में मन, वचन, काया की स्थिरता ही त्रिवेणी संगम है तीनों की एकता ही जीवनशुद्धि का मार्ग है। मानव जीवन मिला है तो उसे सार्थक करने हेतु प्रयास करना चाहिए।
दादा गुरुदेव व पूण्य सम्राट की आरती का लाभ हर्ष कुमार पुनमचन्द्र लुणावत परिवार रतलाम, प्रभावना का लाभ राधेश्याम, बाबुलाल सुराना परिवार जावरा,महिला परिषद रतलाम,हर्ष कुमार पुनमचन्द्र लुणावत परिवार रतलाम,श्री संघ परिषद परिवार खाचरोद,विणा कुमारी कावडिय़ा परिवार जावरा, भक्ताम्बर की प्रभावना का लाभ शंकरलाल ताराचंद्र (दंगवाड़ा वाले) हाल मुकाम बडऩगर, गवली का लाभ अशोक कुमार हिमांशु पटवा परिवार द्वारा लिया। बहुमान लाभार्थी बाबुलाल ऋषभ कुमार धींग परिवार ने श्री नमस्कार महामंत्र आराधना की पत्रिका में जय जिनेन्द्र के लाभार्थी राकेश कुमार, योगेश कुमार आरके परिवार, संघपति हर्ष लुणावत रतलाम, श्री संघ रतलाम, खाचरोद, महिदपुर रोड आदि संघपति का सम्मान किया। संचालन वाटिका उपाध्यक्ष शिखर बोहरा व तरुण परिषद अध्यक्ष हर्ष कटारिया ने किया। श्रीनमस्कार महामंत्र आराधना 7 अगस्त से होगी। गच्छाधिपति की निश्रा में 5 अगस्त सोमवार को भगवान नेमिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव के दौरान पूण्य सम्राट प्रवंचन मण्डप में भगवान नेमिनाथ जी का भिन्न भिन्न औषधियों से संगीतमय महाजन्माभिषेक लाभार्थी अजित कुमार मोतीलाल जैन परिवार द्वारा किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो