scriptश्री कृष्ण और राधाजी को 56 भोग के साथ बालिकाओं को किया पुरस्कृत | Religion news | Patrika News
रतलाम

श्री कृष्ण और राधाजी को 56 भोग के साथ बालिकाओं को किया पुरस्कृत

श्री कृष्ण और राधाजी को 56 भोग के साथ बालिकाओं को किया पुरस्कृत

रतलामOct 15, 2019 / 06:41 pm

Akram Khan

श्री कृष्ण और राधाजी को 56 भोग के साथ बालिकाओं को किया पुरस्कृत

श्री कृष्ण और राधाजी को 56 भोग के साथ बालिकाओं को किया पुरस्कृत

रतलाम। जावरा की अरिहंत क्लब अरिहंत कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण और राधाजी को 56 भोग का भोग लगाया गया। वही बालिकाओं और महिला मंडल का गरबा रास का शानदार आयोजन किया गया। उसके पश्चात महा आरती का आयोजन कर सभी भक्तों में प्रसादी और खीर का वितरण किया गया।
महावीर कॉम्प्लेक्स, कॉलोनी मे रात १२ बजे मां अम्बे की आरती कर खिर की प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पूर्व नवरात्र मे गरबा खेलने वाली बालिकाओं को समिति की और से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। नवरात्र के सफलतम आयोजन के लिए कॉलोनीवासियों द्वारा समिति के अध्यक्ष हेमंत ठक्कर का शाल, माला, श्रीफल व आधुनिक पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे पत्र लेखक आशीष सकलेचा ने स्वागत उधबोधन दिया। कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम के उपाध्यक्ष भेरुलाल पाटीदार, जावरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन चोरसिया, डॉ.काटजू मंडी व्यापारी संघ सचिव अजीत चत्तर, राठौर वीर सेना अध्यक्ष संतोष राठौर, आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर अंकीत जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हेमंत ठक्कर ने किया। आभार सुभाष राठौर ने माना।
समीप गांव सेजावता में सांस्कृतिक एकता मंच द्वारा रविवार रात को पुरस्कार वितरित किए गए। मां कालिका मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव में 9 दिनों तक गरबा खेलने वाली आराधिकाओं को सांस्कृतिक एकता मंच द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, जावरा नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अन्नू बैरागी, सरपंच भरत मालवीय, सचिव.राखी माहेश्वरी,समाजसेवी बालाराम एल्या, नगर परिषद बड़ावदा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप मेहता,नगर परिषद बड़ावदा उपाध्यक्ष.संजय चावड़ा थे। संचालन सोहनलाल धाकड़ ने किया। आभार लोकेन्द्रसिंह सोलंकी ने माना।
मावता के शिक्षक दिनेश कुमावत, दिनेश सुथार, नटवर दास बैरागी, दीपक सेन आदि ने साबूदाने की खीर बनाकर ग्राम के श्रद्धालुओं को वितरित की। अंत में सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि ग्राम में भाईचारा के साथ रहेगे साथ ही ग्राम को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमावत का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो