scriptचूल क्षेत्र में ही बनेगा कंट्रोल रुम, मजलीस में बढ़ रही भीड़, सुरक्षा कड़ी | Religion news in MP | Patrika News

चूल क्षेत्र में ही बनेगा कंट्रोल रुम, मजलीस में बढ़ रही भीड़, सुरक्षा कड़ी

locationरतलामPublished: Oct 13, 2019 05:50:48 pm

Submitted by:

Akram Khan

चूल क्षेत्र में ही बनेगा कंट्रोल रुम, मजलीस में बढ़ रही भीड़, सुरक्षा कड़ी

चूल क्षेत्र में ही बनेगा कंट्रोल रुम, मजलीस में बढ़ रही भीड़, सुरक्षा कड़ी

चूल क्षेत्र में ही बनेगा कंट्रोल रुम, मजलीस में बढ़ रही भीड़, सुरक्षा कड़ी

रतलाम। जावरा विश्व प्रसिद्ध हुसैन टैकरी शरीफ पर हजरत इमाम हुसैन की याद में हुसैनी मिशन और इदारा हुसैन टैकरी शरीफ द्वारा मनाए जा रहे दस दिनी चेहल्लुम के चौथे दिन हुसैनी मिशन द्वारा सुबह इमामबाड़े से अलम शरीफ का जुलूस निकाला गया। जो हुसैन टैकरी के सभी रोजो पर जियारत करते हुए टॉप शरीफ के रोजे पर पहुंची। हुसैन मिशन के अफजल मुकादम ने बताया कि जुलूस के मोला अली के छोटे रोजे पर पहुंचने के बाद मजलीस का आयोजन हुआ। उसके बाद जुलूस पुन: इमामबाड़े पर पहुंचा। रात में बड़े रोजे पर मजलीस का आयोजन हुआ। रोज निकल रहे जुलूस और मजलीस में शिया सम्प्रदाय के लोगों की भीड़ बढ़ रही है। आम जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला १५ तारिख के बाद शुरु होगा।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने देर शाम कलेक्टर व एसपी पहुंचे और दिशा निर्देश दिए। शनिवार की देर शाम को जिला कलेक्टर रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, एसडीएम राहुल नामदेव तथा सीएसपी अगम जैन दल बल सहित हुसैन टैकरी पहुंचे। जहां अधिकारियों ने पूरे हुसैन टैकरी परिसर का निरीक्षण किया, वहीं निमार्णाधिन नवीन चूल का भी अवलोकन किया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। सुरक्षा को लेकर पूरे हुसैन टैकरी परिसर पर सीसीटीवी केमरे लगना प्रारंभ हो गए है, जिनका कंट्रोल रूम हुसैन टैकरी स्थित पुलिस चौकी पर रहेगा, वहीं अंतिम दो दिन चूल क्षैत्र में सभी केमरों का कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। इधर हुसैन टैकरी पर लगातार पुलिस जवानों द्वारा सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी दिखाई जा रही है, प्रतिदिन हुसैन टैकरी पर स्थित होटलो, लॉजों के साथ ही जो लोग अपने घरों पर लोगों ठहराते है, उन सभी स्थानों की सघन जांच की जा रही है। बीडी एण्ड डीएस स्कॉट के अधिकारियों द्वारा सभी होटलों में जिन कमरों में जायरीन ठहर चुके है, उनमें प्रतिदिन जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो