scriptआराधकों का वरघोड़ा निकाला, उमड़े समाजजन | Religon news | Patrika News

आराधकों का वरघोड़ा निकाला, उमड़े समाजजन

locationरतलामPublished: Oct 23, 2019 05:38:05 pm

Submitted by:

Akram Khan

आराधकों का वरघोड़ा निकाला, उमड़े समाजजन

आराधकों का वरघोड़ा निकाला, उमड़े समाजजन

आराधकों का वरघोड़ा निकाला, उमड़े समाजजन

रतलाम। गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वर मसा की निश्रा में चल रहे पावनीय चातुर्मास महोत्सव अंतर्गत पंचांह्निका महोत्सव के चौथे दिवस उपधान तप आराधकों का नगर में भव्य वरघोड़ा निकला।

शंखेश्वर पाश्र्वनाथ धाम प्रचार सचिव प्रफुल जैन ने बताया कि गच्छाधिपति की निश्रा में श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ धाम से निकला वरघोड़ा मुख्य मार्ग से होते हुए झंडा चौक स्थित आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पहुंचा जहां सभी तपस्वियों व गुरु भक्तों ने दर्शन लाभ लिए। वरघोड़े में भगवान की प्रतिमा को बग्घी में लेकर बैठने का लाभ दिनेशचंद्र मोहनलाल नाहर परिवार राणापुर, दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वर मसा की तस्वीर को लेकर बैठने का लाभ कांकरेचा परिवार बदनावर, धनचन्द्र सूरीश्वर मसी की तस्वीर को लेकर बैठने का लाभ अशोक कटारिया परिवार रतलाम, भूपेंद्र सूरीश्वर मसा की तस्वीर को लेकर बैठने का लाभ संतोष रतनलाल डांगी परिवार टांडा, यतीन्द्र सूरीश्वर मसा की तस्वीर को लेकर बैठने का लाभ चत्तर परिवार नामली, विद्याचन्द्र सूरीश्वर मसा की तस्वीर को लेकर बैठने का लाभ शैतानमल पारसमल रुनवाल परिवार व पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीश्वर मसा की तस्वीर को लेकर बैठने का लाभ राकेश कुमार मुकेश रतनलाल जैन परिवार इंदौर ने लिया। वरघोड़े में सुप्रसिद्ध मालवा का बैंड 7 बग्घी, धर्म ध्वजा लिए घोड़े, पारस डीजे, शहनाई व ढोल आदि आकर्षण का केंद्र रहे। वरघोड़े में आराधकों के परिवारजन के साथ ही देशभर से गुरु भक्त पिपलौदा पहुंचे। झंडा चौक से वरघोड़ा पुन: दादावाडी पहुंचकर धर्म सभा मे परिवर्तित हुआ। जहां उपधान तप आराधना की मोक्ष माला का चढ़ावा लगाया गया जिसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढ़ कर लाभ लिया। गच्छाधिपति श्री की निश्रा में पांच दिवसीय पचांहिका महोत्सव के चौथे दिवस नगर के श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ धाम पर लाभार्थी वाटिका ट्रस्ट द्वारा विधि विधान से श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वर मसा की अष्ठ प्रकारी महापूजा की गई।
मधुकर म्यूजिकल ग्रुप नागदा द्बारा स-मधुर संगीत व भक्ति भाव के साथ पूजा पढ़ाई गई। पुण्य सम्राट के चरणों मे समर्पित गच्छाधिपति श्री द्वारा रचित भक्ति गीत पुस्तक का विमोचन लाभार्थी परिवार के साथ त्रिस्तुतिक श्री संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतिलाल दसेड़ा, नवयुवक परिषद राष्ट्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दसेड़ा, राष्ट्रीय सहमंत्री राजकमल जैन, श्री संघ अध्यक्ष बाबूलाल धींग, चातुर्मास समिति अध्यक्ष राकेश जैन इंदौर, वाटिका अध्यक्ष शैलेन्द्र कटारिया व प्रेस क्लब जावरा के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल धारीवाल द्वारा किया गया। पुस्तक में करीब 166 स्तवन मुनि पद पर रहकर गच्छाधिपति श्री द्वारा लिखे गए है जिन्हें उन्होंने पुण्य सम्राट के चरणों मे समर्पित किया। लाभार्थी – कांतिलाल, राजकमल, रितिक दुग्गड़ परिवार रतलाम द्वारा गच्छाधिपति श्री, मुनि मंडल, अतिथियों को पुस्तक भेंट की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो