रतलाम

पलक झपकते लगाया दांव, टूटा पहलवान का हाथ

प्रथम दिन हुए कुश्ती केरोमांचक मुकाबले, स्व. नारायण पहलवान की स्मृति में तीन दिवसीय कुश्ती स्पर्धा की शुरुआत

रतलामDec 10, 2017 / 06:25 pm

harinath dwivedi

रतलाम। कुश्ती स्पर्धा का प्रथम दिन रोमांच भरा रहा, पहलवानों ने दावपेंच के साथ जोरआजमाईश कर उपस्थित दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। प्रात: कालिन कुश्ती स्पर्धा में कई रोचक मुकाबले हुए। इसमें छोटा भीम के रूप में कक्षा 8 वीं के नन्हे पहलवान करण चौधरी ने अपने से बड़े पहलवान को 8.0 से पछाड़ते हुए विरोधी पहलवान को चित करते हुए कुश्ती जीती। 50 किलो वर्ग में पलक झपकते ही जवाहर व्यायामशाला के मोहित टांक ने मुकाबला जीत लिया। जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा में अमन डागर, अमरजीत, आयुष रावत एवं रिजवान कुरेशी ने अगले दौर में प्रवेश किया।

जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में पूर्व रतलाम केसरी स्व. नारायण पहलवान की स्मृति में तीन दिवसीय जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा एवं संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारंभ महापौर डॉ. सुनीता यार्दे के मुख्य आतिथ्य व पार्षद मीना चावड़ा की अध्यक्षता में जवाहर व्यायामशाला परिसर में हुआ।

मंचासीन

अतिथियों के रूप में संरक्षक सलाम पहलवान, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, जवाहर व्यायामशाला संचालक वैभव जाट पहलवान, बसंत पहलवान खलीफा, भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय, बलवीरसिंह सोढ़ी मंचासीन थे। संचालन संरक्षक राजीव रावत ने किया आभार प्रचार प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने माना। कुश्ती के निर्णायक राजवीर पहलवान, रविन्दर पहलवान, मनीष खाण्डेराव, दुर्गेश धाकड़ थे।

मुकाबले में पहलवान का टूटा हाथ
कुश्ती हो रहे रोचक मुकाबले के मध्य 65 किलो वर्ग में बलराम व जावेद की कुश्ती हुई। इसमें जावेद का हाथ टूट गया, जिससे कुछ देर के लिए स्पर्धा रूकने के बाद पुन: आदि के मुकाबले शुरू हुए। जावेद का हाथ टुटने के कारण बलराम अगले दौर में पहुंचे। वहीं जावेद को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा में विल्सन का चयन
राज्य स्तरीय फुटबॉल का आयोजन अक्टूबर माह में सिवनी बालाघाट में आयोजित की गई थी, जिसमें हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विल्सन हिजाम में शानदार गोल के साथ श्रेष्ष्ठ प्रदर्शन करते हुए उज्जैन संभाग का नाम गौरवान्वित किया। हिजाम का चयन राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल १७वर्षीय बालक स्पर्धा में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि खिलाड़ी के रूप में हुआ है। यह स्पर्धा जम्मू कश्मीर में ११ से १५ दिसंबर तक आयोजित होगी। विल्सन मप्र की शालेय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि पर शाला निदेशक सुनील डोरा, सुशील कोटवाले तथा प्राचार्य राकेश उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, अनुज शर्मा, भूपेंद्रसिंह राठौर ने खिलाड़ी व फुटबॉल कोच गुलाम मोहम्मद के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Home / Ratlam / पलक झपकते लगाया दांव, टूटा पहलवान का हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.