#Ratlam सडक़ की तकरार - रोड को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
रतलामPublished: Nov 09, 2022 11:13:16 am
एक बार फिर चर्चा में आई जवाहनगर अम्बे माता चौराहा से रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी तक सडक़


#Ratlam सडक़ की तकरार - रोड को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
रतलाम. जवाहरनगर स्थित अंबेमाता मंदिर से लेकर रिटायर्ड रेलवे कालोनी तक की सडक़ को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा में तकरार शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस सडक़ सहित क्षेत्र की सडक़ों को लेकर 10 नवंबर को क्षेत्र में धरने का ऐलान किया तो महापौर प्रहलाद पटेल ने इस सडक़ के भूमिपूजन की तारीख का ऐलान कर दिया। वे 13 को इसका भूमिपूजन नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्रसिंह, सांसद गुमानसिंह डामोर और विधायक चैतन्य काश्यप की मौजूदगी में किया जाएगा।