आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मिशन यात्री सुरक्षा के तहत यह कार्रवाई की गई है। 27 जून की सुबह करीब 5.20 बजे गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल के रतलाम स्टेशन से रवाना होने के दौरान उसमें अलार्म चैन पुलिंग (एसीपी) हुई। आरपीएफ के जवान ने एक व्यक्ति को एक गुलाबी रंग का पर्स लेकर भागते हुए देखा। मौके पर मौजूद एएसआई प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अजय राव रतलाम पोस्ट तथा उक्त गाड़ी के एस्कोर्टिंग पार्टी स्टाफ प्रधान आरक्षक राजेश माली, सीटी दिनेश कुमार, सीटी भगत सिंह,सीटी गणपत प्रजापत नीमच पोस्ट ने मिलकर उसे घेरा डालकर रंगे हाथों पकड़ा। संदिग्ध व्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट लेकर आए। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय मालवीय पिता प्रभुलाल मालवीय 23 निवासी नंदनी दूध डेरी के पीछे, इंद्र नगर नीमच का होना बताया। उसके पास मौजूद पिंक कलर के लेडिज पर्स के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
पर्स में से मिला यह सामान आरपीएफ ने पर्स के अंदर के सामान चैक किया तो उसमें नौ मोबाइल मिले। इनकी कीमत एक लाख 11 हजार रुपए आंकी गई। इसके अलावा पर्स में से 2301 रुपए नकद, दो चांदी का कंगन कीमत 4500, नाक में पहनने की एक सोने की नथ कीमत 3500, एक जोड़ी सोने की ईयर रिंग कीमत 7500, एक चांदी की गाय व सिक्का कीमत 2000, एक फास्ट ट्रैक कंपनी की घड़ी कीमत 2000, 6 नग पैर की चांदी की बिछिया और तीन जोड़ी चांदी की पायजेब व एक चांदी का कछवा कीमत 5000 पाया गया। इस तरह आरोपी से 2 लाख 37 हजार 801 रुपए की सामग्री बरामद की गई। आरोपी ने यह सामान विभिन्न ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के चुराए थे। आरोपी अजय मालवीय पिता प्रभुलाल मालवीय को सामग्री के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी रतलाम को सुपुर्द कर दिया गया है।