रतलाम

क्या बंद हो जाएंगे 1891 सरकारी स्कूल?

आरटीई के नियमों पर खरे नहीं उतर पा रहे सरकारी स्कूल, जिले में १८९१ प्राथमिक व माध्यिमक विद्यालयों में नहीं है बिजली की व्यवस्था

रतलामDec 31, 2017 / 05:50 pm

harinath dwivedi

रतलाम। शिक्षा का अधिकार का कानून को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भले ही निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने में लगे हो, लेकिन सरकार के इन नियमों पर उसके स्कूल भी खरे नहीं उतर पा रहे है। हालात यह है कि सरकारी स्कूलों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। एेसे में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिले में १८९१ प्राथमिक व माध्यिमक विद्यालयों में नहीं है बिजली की व्यवस्था

वर्तमान में जिले में कुल २१४४ प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय है। इनमें से १५८१ प्राथमिक व ५६३ माध्यमिक शालाएं है, महज २५३ शालाएं ही एेसी है, जिनमें बिजली कनेशक्शन थे। शेष १८९१ स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराए जाने को लेकर बीते एक साल से प्रक्रिया तो चल रही है, लेकिन वह धरातल पर अब भी कई स्कूल एेसे है, जो रोशन नहीं हो सके है।

ये है नियम
शिक्षा का अधिकार कानून की बात करें तो जिस स्कूल में बच्चें पढ़ते है, उसमें बिजली, पीने का पानी, शौचालय, खेल मैदान की अनिवार्यता रहती है, लेकिन इसके उलट जिले के सरकारी स्कूलों में बिजली तो ठीक, इनमें कनेक्शन तक नहीं है। वहीं निजी स्कूलों में बच्चों के लिए आरओ वाटर लगे होना अनिवार्य होता है, लेकिन कई स्कूल एेसे भी है, जहां पर पीने का पानी भी नहीं है।

शासकीय प्राथमिक व माध्यिमक स्कूलों में बिजली के हाल
२१४४ – जिले में शास. प्रावि व मावि
१८९१ – स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं
०२५३ – स्कूलों में बिजली कनेक्शन है

कहा कितनी दूर से करना होगाी बिजली की व्यवस्था
स्कूलों की संख्या – स्कूलों से खंबे की दूरी मीटर में
८२० – ०५० मी.
३५५ – १०० मी.
१५८ – १५० मी.
१५० – २०० मी.
०३० – २५० मी.
०३६ – ३०० मी.
३४२ – ३५० मी.
१८९१ कुल

कुछ नहीं कह सकता
इस मामले में मैं कुछ नहीं बोल पाऊंगा।
ऋषि कुमार त्रिपाठी, डीपीसी, रतलाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.