आरटीई की दूसरे चरण की लॉटरी 2 अगस्त को खोलने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने ऐलान कर दिया है। तब तक जिनके नाम लॉटरी में नहीं आए वे अपने आवेदन में स्कूलों के नाम संशोधित करवाकर दूसरे स्कूलों का नाम डाल सकते हैं। वहीं जिन बच्चों के नाम लॉटरी के पहले चरण में निकल चुके हैं उन बच्चों में से जिन्होंने प्रवेश ले लिया वह मान्य हो जाएगा। जो बच्चे प्रवेश नहीं ले पाए हैं वे दूसरे चरण की लॉटरी से बाहर हो जाएंगे। उन्हें दूसरे चरण में शामिल नहीं किया जाएगा।
------------ कुल सीटें - 4326 आवेदन आए - 3502 सीटों के मुकाबले आवेदन - 81 फीसदी आवेदनों के बाद लॉटरी खुली - 2463 कुल आवेदनों का लॉटरी में प्रतिशत - 70
अब तक प्रवेश हुआ - 1900 जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया - 563 अब लॉटरी में शामिल होंगे आवेदन - 1039 लॉटरी की तारीख - 2 अगस्त ------------ 2 अगस्त को खुलेगी लॉटरी
आरटीई के पहले चरण में जिन बच्चों की लॉटरी खुली उसके बाद बचे हुए आवेदकों के लिए दूसरे चरण की लॉटरी 2 अगस्त को खुलेगी। इनमें बचे हुए आवेदकों को ही शामिल किया जाएगा।
मुकेश राठौड़, बीआरसीसी, रतलाम