scriptबदल गए उज्ज्वला योजना में कनेक्शन लेने के नियम | Rules for taking connection in PM Ujjwala scheme changed | Patrika News

बदल गए उज्ज्वला योजना में कनेक्शन लेने के नियम

locationरतलामPublished: Aug 31, 2021 06:50:46 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

घर में रेफ्रिजरेटर, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर फोर व्हीलर होने पर कनेक्शन नहीं मिलेगा
छूटे हुए हितग्राहियों को सितंबर में कनेक्शन मिल जाएंगे, कलेक्टर ने की समीक्षा

Ujjwala scheme

Ujjwala scheme

रतलाम. PM Narendra Modi उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले के छूटे हुए हितग्राहियों को सितंबर माह में कनेक्शन प्रदान कर दिए जाएंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आयोजित बैठक में योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा गैस एजेंसियों को निर्देशित किया कि शेष हितग्राहियों के लिए अभियान संचालित कर कनेक्शन प्रदान किए जाएं। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एसएच चौधरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश पांडे तथा गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित थे।
Burhanpur: Inflation, 60 percent gas refills are not being done in Ujjwala scheme
IMAGE CREDIT: Patrika
बैठक में बताया गया कि योजना में हितग्राही को तीन पासपोर्ट फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सभी के आधार नम्बर, वरिष्ठ महिला मुखिया का खाता, राशन कार्ड अथवा समग्र आईडी तथा मोबाइल नंबर, शासकीय उचित मूल्य दुकान या ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करना होगा। जो पात्र नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के रूप में 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र देना होगा। परिवार के किसी सदस्य की 10 हजार रुपए से ज्यादा आय हो, आयकरदाता हो, प्रोफेशनल टैक्स चुकाते हो, घर में रेफ्रिजरेटर होने, परिवार में सरकारी कर्मचारी हो, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर होने पर उसे योजना में कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
bikaner- 27 domestic gas cylinders seized/ illegal gas refilling
मोबाइल नंबर 94253 01139 से संपर्क

कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बैठक में निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों के केवाईसी फॉर्म भरवाने के लिए शिविरों का आयोजन करें। शिविरों में राजस्व, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी चौधरी ने बताया की योजना के तहत जिले में 86 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है, मात्र 12000 गैस कनेक्शन और प्रदाय किया जाना है। पात्र हितग्राही योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपनी निकटतम गैस एजेंसी या जिला नोडल अधिकारी अशोक कुमार मीणा मोबाइल नंबर 94253 01139 से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412 270414 है।
Gas cylinders : फिर बढ़े गैस के दाम, घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 84 रुपए महंगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो