रतलाम

ठेकेदार ने उठाई रेत, ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गई महिलाएं, किया विरोध

ठेकेदार ने उठाई रेत, ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गई महिलाएं, किया विरोध

रतलामAug 23, 2019 / 06:02 pm

Akram Khan

ठेकेदार ने उठाई रेत, ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गई महिलाएं, किया विरोध

रतलाम। एक माह पूर्व जावरा एसडीएम एमएल आर्य ने ग्राम गोठडा, रिंगनोद, मुण्डला कामलिया में अवैध रूप से अवैध उत्खनन कर रहे ठेकेदारों के रेत के बड़े-बड़े ढेर जब्त किए थे। इसको लेकर जावरा एसड एम ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था किंतु एसडीएम आर्य द्वारा भंडारण के बड-बड़े ढेर ठेकेदार को बेच दिए। जिस पर गुरुवार को रेत ठेकेदार द्वारा ग्राम गोठड़ा में रेत भरने आए ठेकेदारों का विरोध किया।
उनका कहना है कि हमें सूचना भी नहीं दी कैसे नीलाम हो गई इसको लेकर लोगों में आक्रोश छा गया। इसको लेकर जावरा एसडीएम ने गांव को पुलिस की छावनी में तब्दील कर रेत को ठेकेदार के सुपुर्द करवाया। तहसीलदार एवं पुलिस की छावनी के बीच में से उठाकर जेसीबी चलाकर ट्रैक्टर से भरकर ठेकेदार ले जा रहे हैं। किंतु बीच में ग्रामीणों ने हंगामा किया। इधर महिलाएं ट्रैक्टर के आगे आ गई कि हमारे ऊपर से होकर ट्रैक्टर निकालो जिस पर ठेकेदार वहां से भागे। एक तरफ तो मध्य प्रदेश सरकार अवैध खनन को लेकर कार्रवाई कर रही है किंतु दूसरी ओर उसी को लेकर पुलिस प्रशासन का प्रोडक्शन ठेकेदार को दिया जा रहा है। रिंगनोद थाना प्रभारी गिरीश जुजुलकर का कहना है कि जावरा एसडीएम के निर्देश पर पुलिस बल भेजा है इधर जावरा एसडीएम आर्य ने बताया कि जिन लोगों ने अवैध रूप से रेत का भंडारण कर रखा है वह लोग उत्पात मचा रहे है उनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
हथियार रखने वाले आरोपी का निकाला जुलूस

इन दिनों पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर गुंडे बदमाश असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। जिसके तहत क्षेत्र में घूम रहे हैं असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को ग्राम गोठड़ा के लालूनाथ पिता दयानाथ को पकड़ कर हथियार जब्त किया और जुलूस निकाला गया। इस मौके पर रिंगनोद थाना प्रभारी एवं आरक्षक जवान शामिल थे।

Home / Ratlam / ठेकेदार ने उठाई रेत, ट्रैक्टर के आगे खड़ी हो गई महिलाएं, किया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.