script24 साल के कार्यकाल में ये पुलिस जवान कभी नहीं हुए गैर हाजिर, न ही ली लीव, अपने कार्यों से ले चुके हैं 300 ईनाम और 10 प्रशंसा पत्र | Salute to the hard work of the policeman balram patidar know about him | Patrika News

24 साल के कार्यकाल में ये पुलिस जवान कभी नहीं हुए गैर हाजिर, न ही ली लीव, अपने कार्यों से ले चुके हैं 300 ईनाम और 10 प्रशंसा पत्र

locationरतलामPublished: Jun 05, 2021 04:41:09 pm

Submitted by:

Faiz

प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार वर्तमान में जिला रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ हैं। ये अपने कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसी तरह एक बार फिर पाटीदार चर्चाओं में बने हैं।

News

24 साल के कार्यकाल में ये पुलिस जवान कभी नहीं हुए गैर हाजिर, न ही ली लीव, अपने कार्यों से ले चुके हैं 300 ईनाम और 10 प्रशंसा पत्र

रतलाम/ पुलिस विभाग में 26 दिसंबर 1997 से निरंतर सेवा दे रहे प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार वर्तमान में जिला रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ हैं। ये अपने कारनामों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इसी तरह एक बार फिर पाटीदार चर्चाओं में बने हैं। इसकी वजह है, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र और शील्ड से सम्मानित किया जाना।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81rmss

पाटीदार पहले भी कई बार अपने कार्यों के प्रति सम्मानित और पुरस्कृत किये जा चुके हैं। पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र और शील्ड शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार को भेंट किए। उन्होंने पाटीदार की कर्तव्यनिष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि, ऐसे कर्मशील के कारण रतलाम पुलिस गौरवान्वित हैं। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, भोपाल द्वारा प्र. आर. बलराम का चयन कर सीडेक इंदौर में प्रशिक्षण एक माह का कंप्यूटर कोर्स करवाया गया। इसमें पाटीदार को प्रदेश स्तर पर ‘A’ ग्रेड प्राप्त हुई और बैच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके फल स्वरूप राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, भोपाल द्वारा पुनः इनका चयन हार्डवेयर कोर्स के लिए किया गया।

-रतलाम में थाना माणकचौक रतलाम के प्रतिष्ठित व्यापारी के पोते का अपहरण होने पर 7 घंटे के अंदर अपहृत बालक को बरामद करवाने मे मुख्य भूमिका हेतु पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन द्वारा 1000/- रुपए नकद पारितोषिक दिया गया।

-सिमी के सक्रिय सदस्य जाकिर हुसैन एवं मोहम्मद फरहत निवासी खण्डवा की गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभाने पर पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन द्वारा 500/- रुपए नकद पुरस्कार दिया गया।

-थाना माणक चौक के सनसनीखेज सूरज गवली हत्याकांड के खुलासे में सक्रिय भूमिका रही।

-थाना माणक चौक के ही सनसनीखेज तरुण सांकला हत्याकांड के अपराधियों का पता लगाने में सक्रिय योगदान रहा।

-बांछडा गेंग द्वारा की गई 41 लूट, नकबजनी, चोरी में पतारसी एवं बरामदगी मे सक्रिय सहयोग रहा।

-थाना स्टेशन रोड के बलात्कार व पाक्सो एक्ट में फरार 2500-2500/- रुपए के उद्वघोषित आरोपियों को पकड़वाने में मुख्य भूमिका रही।

-साइबर सेल में कार्य करते हुए जिले में अपहृत बालक-बालिका की बरामदगी में सक्रिय सहयोग करने के अनेक बार नकद राशि से वरिष्ठ कार्यालयों से पुरस्कृत हुए।

-साइबर सेल में रहते हुए करीब 30 लाख के गुम मोबाइल को खोज कर फरियादियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

-जिला रतलाम में बहुचर्चित हिम्मत पाटीदार हत्याकांड के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

News

सेवा का ऐसा जुनून कि, अबतक के सेवाकाल में 300 ईनाम और 10 प्रशंसा-पत्र प्राप्त कर चुके हैं। बलराम द्वारा पुलिस विभाग में मानव संसाधन तैयार करने हेतु टीम सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया।बलराम ने स्वंय की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से निरन्तर अद्यतन रखकर कर्तव्य के प्रति लगन एवं रुचि दिखाई। 23 वर्ष 5 महीने के सेवा काल में आज तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।


कोई गैरहाजिरी/सिक लीव नहीं

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि, प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार को लगभग 23 वर्ष से अधिक हो गया पुलिस सेवा करते हुए। इनका कार्यकाल विभाग को गौरान्वित करने वाला रहा है। 300 से आशिक केश अवार्ड मिलें है। कई अधिकारियों द्वारा इनको प्रशंसा दी गई है। सबसे अच्छी बात ये है कि, इनके अभी तक के कार्यकाल में ये एक दिन भी गैर हाजिर नही रहे हैं। ये सायबर के एक्सपर्ट हैं। अभी सी.सी.टी.एन.एल में पदस्थ है। इनके महत्वपूर्ण योगदान के चलते रतलाम पुलिस को कई सफलताएं मिली है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 2 दिन के लिये फिर लॉक : खुले रहेंगे मेडिकल-अस्पताल, तय समय तक मिलेगा दूध, सिर्फ इन चीजों पर मिलेगी छूट, बाकि सब बंद


इन बड़ी वारदातों को सुलझाने में पाटीदार का बड़ा योगदान

पिछले दिनों हो अभिनव प्रयोग शुरू किया गया था, उसमें करीब 30 लाख के गुम हुए मोबाइल फोन वापस बरामद करके उनके असली मालिको जो सोपे जा चुके है। इसमे इनके द्वारा महत्वपूर्ण रोल अदा किया जाकर अन्य राज्यों से भी मोबाइल बरामद कर्म में सफलता मिली है। पिछले दिनों जो तिहरा हत्याकांड हुआ उसके आरोपियों को सायबर की मदद से जानकारी निकालकर पकड़वाने में मदद की थी। इसके अलावा लूट डकैती नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा भी इनके द्वारा सायबर की मदद से करवाने में इनका रोल रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81rih8
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो