रतलामPublished: Jan 14, 2022 08:57:25 pm
Shailendra Sharma
3 बंगलों में लगे पेड़ काटकर ले गए चोर, बीते 5 साल में 30 से ज्यादा बार हो चुकी है चोरी..
रतलाम. रतलाम की रेलवे कॉलोनी में 9-10 जनवरी की रात को 3 बंगलो में चंदन चोर पेड़ काटकर ले गए। आरपीएफ ने सुराग के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस दल भेजा है। सुराग टोल नाके पर से निकली गाड़ी में लकड़ियां देखने के बाद मिला है। इन सब के बीच आरपीएफ ने संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज जारी किए है।