scriptsandalwood tree theft in railway colony | रेलवे कॉलोनी में चंदन पेड़ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध | Patrika News

रेलवे कॉलोनी में चंदन पेड़ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

locationरतलामPublished: Jan 14, 2022 08:57:25 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

3 बंगलों में लगे पेड़ काटकर ले गए चोर, बीते 5 साल में 30 से ज्यादा बार हो चुकी है चोरी..

chori_1.jpg

रतलाम. रतलाम की रेलवे कॉलोनी में 9-10 जनवरी की रात को 3 बंगलो में चंदन चोर पेड़ काटकर ले गए। आरपीएफ ने सुराग के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस दल भेजा है। सुराग टोल नाके पर से निकली गाड़ी में लकड़ियां देखने के बाद मिला है। इन सब के बीच आरपीएफ ने संदिग्ध के सीसीटीवी फुटेज जारी किए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.