script

झूठे शिक्षक: रजिस्टर में पांच बजे के हस्ताक्षर, चार बजे ही लग गए ताले, अब नोटिस

locationरतलामPublished: Oct 04, 2019 06:14:37 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

झूठे शिक्षक: रजिस्टर में पांच बजे के हस्ताक्षर, चार बजे ही लग गए ताले, अब नोटिस

झूठे शिक्षक: रजिस्टर में पांच बजे के हस्ताक्षर, चार बजे ही लग गए ताले, अब नोटिस

झूठे शिक्षक: रजिस्टर में पांच बजे के हस्ताक्षर, चार बजे ही लग गए ताले, अब नोटिस

रतलाम। अभी तिमाही परीक्षा समाप्त हुए बहुत ज्यादा समय नहीं बीता है लेकिन तहसील मुख्यालयों के हायर सेकंडरी स्कूल भी तय समय तक नहीं लगाए जा रहे हैं। शाम पांच बजे तक स्कूलों में रहने के आदेश के बावजूद स्कूलों का स्टॉफ पांच बजे का समय डालकर हस्ताक्षर करके ताले लगाकर गायब हो चुका था। यह बानगी खुद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) केसी शर्मा के निरीक्षण के दौरान पिपलौदा में सामने आई। अब इन दोनों स्कूलों में पदस्थ सभी स्टॉफ को शोकाज नोटिस जारी करके एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति और बदतर
बच्चों के लिए स्कूलों में सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक का समय और स्टॉफ के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। तहसील मुख्यालय पर ही स्टॉफ न समय पर पहुंच रहा है और न पूरे समय तक रूक रहा है। यह तहसील मुख्यालय की स्थिति है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक व माध्यमिक सहित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी की स्थिति का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दोपहर बाद ही ग्रामीण अंचल के स्कूलों में ताले लगे होने की बातें सामने आ चुकी है।

सभी का कटेगा एक दिन का वेतन
रुटिन के निरीक्षण के तहत गुरुवार की शाम को पिपलौदा पहुंचकर वहां के बीईओ को साथ लेकर दोनों हायर सेकंडरी स्कूलों का निरीक्षण किया तो साढ़े चार बजे स्कूलों में ताले लग चुके थे। स्टॉफ ने उपस्थिति रजिस्टर में पांच बजे का समय डालकर हस्ताक्षर किए हुए थे। यह स्थिति बेहत गंभीर है और दोनों स्कूलों के सभी शिक्षकों, व्याख्याताओं को शोकाज नोटिस जारी करके उनका एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम

ट्रेंडिंग वीडियो