scriptईवीएम ही नहीं, डाक वोट से भी हारी यहां पर कांग्रेस | senior congress leader loses seat in ratlam | Patrika News

ईवीएम ही नहीं, डाक वोट से भी हारी यहां पर कांग्रेस

locationरतलामPublished: May 25, 2019 12:55:11 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

ईवीएम ही नहीं, डाक वोट से भी हारी यहां पर कांग्रेस

Congress was confident in Barmer's seat in state

Congress was confident in Barmer’s seat in state

रतलाम. लोकसभा चुनाव 2019 में मतगणना या आम मतदान में ही नहीं, डाकमत में भी कांग्रेस की पराजय हुई। कुल 3054 हजार सरकारी कर्मचारियों ने वोट डाला, इसमे 802 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की हार हुई। भाजपा को कुल 1860 तो कांग्रेस के भूरिया को 1058 वोट मिले। तीसरे नंबर पर भारतीय ट्रायबल पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर रहे, जिनको कुल 80 वोट मिले।
भाजपा के जीएस डामोर को कांग्रेस के भूरिया के मुकाबले 5.84 प्रतिशत वोट अधिक मिले। भाजपा प्रत्याशी गुमानङ्क्षसह डामोर को डाक व अन्य मत मिलाकर कुल 696103 लाख वोट मिले। ये वोट प्रतिशत के अनुसार 49.7 प्रतिशत है, जबकि कांगे्रस के कांतिलाल भूरिया को डाक सहित अन्य वोट मिलाकर कुल 605467 लाख वोट मिले। इनको कुल पडे़ वोट का 43.23 प्रतिशत वोट मिला है। एक निर्दलिय प्रत्याशी को तो एक भी डाकमत नहीं मिला, जबकि एक अन्य को सिर्फ एक डाक मत मिला है। बसपा से अधिक डाक वोट ट्रायबल पार्टी ले गई।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

ये रहा डाक मतपत्र का हिसाब
पार्टी प्रत्याशी नाम कुल डाकमत प्रतिशत
कांग्रेस कांतिलाल भूरिया 1058 43.23 प्रतिशत
भाजपा गुमानसिंह डामोर 1860 49.07 प्रतिशत
बसपा मधुसिंह पटेल 23 0.98 प्रतिशत
बीएमपी एडवोकेट रुकमानसिंह 04 0.27 प्रतिशत
भारतीय ट्रायबल पार्टी कमलेश्वर 80 1.06 प्रतिशत
ऑइंहिंपा सूरज भाभर 01 0.04 प्रतिशत
निर्दलिय नीलेश डामोर 00 0.46 प्रतिशत
निर्दलिय रंगला कैलाश 02 0.92 प्रतिशत
नोटा 21 2.53 प्रतिशत
ratlam
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो