scriptVideo News: रतलाम के विवादित प्रोजेक्ट पर ये बोलीं जिले की मुखिया | She spoke on the disputed project of Ratlam, the head of the district | Patrika News

Video News: रतलाम के विवादित प्रोजेक्ट पर ये बोलीं जिले की मुखिया

locationरतलामPublished: Dec 15, 2019 02:23:42 pm

Submitted by:

sachin trivedi

प्रोजेक्ट की शुरूआत के बाद से ही सड़कों की खुदाई से शहर में नाराजगी, लंबे समय बाद कलेक्टर ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट स्थलों का निरीक्षण कर फर्म को भी फटकारा

patrika

patrika

रतलाम. रतलाम शहर में नगर निगम के माध्यम से चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट को सबसे विवादित माना जा रहा है। वर्ष 2018 के शुरूआती माह में आरंभ हुआ ये प्रोजेक्ट अब तक 25 फीसदी भी पूर्ण नहीं हो पाया है। प्रोजेक्ट के चलते करोड़ों की लागत वाली सड़कों को बार बार खोदा जा रहा है, इससे सड़कें अल्प अवधि में ही दम तोड़ रही है। इससे शहर में फैलती नाराजगी के बीच शनिवार को रतलाम जिले की मुखिया कलेक्टर रुचिका चौहान ने सीवर लाइन स्थलों का निरीक्षण किया और काम की धीमी गति और अन्य समस्याएं सामने आने पर गुजरात की निजी फर्म को जमकर फटकार भी लगाई। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त एसके सिंह व अमले को भी साथ रखा। फर्म के इंजीनियरों के साथ नगर निगम के इंजीनियरों से साइट पर बात की।
136 करोड़ से ज्यादा है सीवर लाइन प्रोजेक्ट की लागत
रतलाम शहर में आगामी 25 वर्षो को ध्यान में रखकर सीवर लाइन प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसका मकसद शहर को गंदे नालों के पानी और नालियों के ड्रैनेज से मुक्त करना है। करीब 136 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का ठेका गुजरात की फर्म जय वरूड़ी कंपनी को दिया गया है। कंपनी शहर में काम तो कर रही है, लेकिन बार बार प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो रहे है। पहले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान तो प्रोजेक्ट को रोक दिया गया था, इसके बाद वर्ष 2019 के अक्टूबर माह से फिर प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है, लेकिन एक बार फिर प्रोजेक्ट विवाद में आ गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो