शहर के करीब कनेरी रोड, ग्राम मथुरी हरथली फंटा त्रिवेणी धाम पर आगामी 23 अप्रेल से 29 अप्रेल तक सीहोर वाले पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण का आयोजन होना है। कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। कथा के लिए एक लाख स्क्वेयर फीट का पांडाल बनाया जाएगा। इसमे एक बार में करीब डेढ़ लाख भक्त बैठकर कथा का अमृत रसपान कर पाएंगे। तैयारियों को लेकर बैठक शुक्रवार शाम को हुई है।
101 सदस्यों की संचालन समिति कथा के मुख्य आयोजक रविंद्र पाटीदार ने बताया बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवा, महिलाओं की समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। इस समिति के अलावा 101 सदस्यों की संचालन समिति बनाई गई है। यह समिति युवाओं व महिलाओं की समिति मिलकर ही पूरा आयोजन करवाएगी। कथा स्थल से करीब 500 मीटर दूरी पर चारों तरफ चाय, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था उनके लिए रहेगी जो बाहर से आएंगे।
कई समाजसेवी आए आगे
बैठक में शहर के कई समजसेवी आगे आए। समाजसेवियों ने अपनी तरफ से विभिन्न प्रकार की मदद का एलान किया है। इनके अलावा नामी कंपनियों के संचालक भी बैठक में पहुंचे व उनके द्वारा बताया गया कि वे दूध सहित अन्य सामग्री निर्माण लागत पर भक्तों को उपलब्ध करवाएंगे। अमित रायकवार ने बताया कि समिति की बैठक लगातार होती रहेगी व जैसे - जैसे कथा में भक्त बढ़ते जाएंगे, तब पांडाल को भी बढ़ाया जाएगा।
बैठक में शहर के कई समजसेवी आगे आए। समाजसेवियों ने अपनी तरफ से विभिन्न प्रकार की मदद का एलान किया है। इनके अलावा नामी कंपनियों के संचालक भी बैठक में पहुंचे व उनके द्वारा बताया गया कि वे दूध सहित अन्य सामग्री निर्माण लागत पर भक्तों को उपलब्ध करवाएंगे। अमित रायकवार ने बताया कि समिति की बैठक लगातार होती रहेगी व जैसे - जैसे कथा में भक्त बढ़ते जाएंगे, तब पांडाल को भी बढ़ाया जाएगा।
आयोजन की तारीख तय मध्यप्रदेश के रतलाम में 23 अप्रैल से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन करेंगे। 23 अप्रैल से शुरु होने वाली शिवमहापुराण कथा का समापन 29 अप्रैल को होगा। आयोजन की तारीख तय हो चुकी हैं और आयोजन की तैयारियां भी आयोजनकर्ताओं ने शुरु कर दी हैं।
23 से 29 अप्रैल के बीच भक्ति की गंगा शिवमहापुराण कथा का आयोजन स्थल कनेरी रोड, ग्राम मथुरी हरथली फंटा त्रिवेणी धाम रतलाम निर्धारित किया गया है जहां दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक 23 से 29 अप्रैल के बीच भक्ति की गंगा बहेगी। कथा का आयोजन रविन्द्र पाटीदार, कल्याणी पाटीदार और अमित रायकवार की ओर से मिलकर किया जा रहा है। आयोजनकर्ता रविन्द्र पाटीदार ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि उन्होंने साल 2020 में कथा के लिए बुकिंग की थी और अब कथा का समय निर्धारित हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रतलाम सहित आसपास के इलाके के लोगों तक कथा का लाभ पहुंचे यही उनकी इच्छा है।
