scriptShowed knife, got petrol filled from salesman and ran away with bike | #Ratlam चाकू दिखाकर सेल्समैन से पेट्रोल भरवाया और बाइक लेकर भाग गए | Patrika News

#Ratlam चाकू दिखाकर सेल्समैन से पेट्रोल भरवाया और बाइक लेकर भाग गए

locationरतलामPublished: Dec 25, 2022 11:54:52 am

Submitted by:

Kamal Singh

फव्वारा चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े की घटना, दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

#Ratlam चाकू दिखाकर सेल्समैन से पेट्रोल भरवाया और बाइक लेकर भाग गए
#Ratlam चाकू दिखाकर सेल्समैन से पेट्रोल भरवाया और बाइक लेकर भाग गए
रतलाम. दो और चार पहिया वाहनों के मामले में शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र फव्वारा चौक स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार की दोपहर में एक बाइक से पहुंचे तीन युवकों ने अपनी बाइक का टैंक पेट्रोल से फुल करवाया और पंप के कर्मचारी को चाकू दिखाकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने महज चार घंटे के अंतराल में ही पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों सौरभ मराठा और आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.