scriptरतलाम में अब तक 23 इंच बारिश, कहा कितनी बारिश जाने… | So far 23 inch rain in Ratlam, how much rain should be known ... | Patrika News

रतलाम में अब तक 23 इंच बारिश, कहा कितनी बारिश जाने…

locationरतलामPublished: Jul 23, 2018 12:55:13 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम में अब तक 23 इंच बारिश, कहा कितनी बारिश जाने…24 घंटे में 105 मिमी बरसा पानी, जन जीवन अस्त-व्यस्त

patrika

रतलाम में अब तक 23 इंच बारिश, कहा कितनी बारिश जाने…

रतलाम। रतलाम शहर में अब तक 23 इंच बारिश हो चुकी है। जिले में मानसून सत्र प्रारंभ के 38 दिन में 18 इंच औसत बारिश हो चुकी है, जबकि जिले की औसत वर्षा 36.6 इंच मानी गई है। जबकि जबकि पिछले 24 घंटे में 105 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन स्थिति यथावत बनी रहने की संभावना व्यक्त की है। लगातार हो रही रात से बरसात के कारण अंचल की छोटी नदिया, नाले और रपटों पर पानी वेग से बह रहा है, जिसके चलते ग्रामीण और स्कूली बच्चों को आवागमन घंटों रूका रहा। समीपस्थ ग्राम मांगरोल से मिली जानकारी के अनुसार सुबह रात से सुबह तक हुई तेज बारिश में नाला उफान पर आ गया। गांवों के आवागमन का रास्ता कट गया, तो दुध वाहन और स्कूल जाने वाले बच्चे भी नहीं निकल पाए।
38 दिन में मानसून सत्र की आधी बारिश, जिले की औसत बारिश 36.6 इंच मानी गई है। बारिश से बेहाल जन-जीवन, अंचल में नाले उफान पर रूके रास्ते, रतलाम में रिकार्ड तोड़ 24 घंटे में 4 इंच बारिश, जिले की औसत वर्षा 18 इंच के करीब, मांगरोल का नाला उफान पर स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को करना पड़ा घंटों इंतजार, रतलाम विकासखंड में 23 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।
यह है जिले की वर्षा स्थिति
रतलाम में चालू वर्षा सत्र में जिले में औसतन 440.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत 1 जून से लेकर अब तक सर्वाधिक 577 मिमी वर्षा रतलाम में दर्ज की गई है। बाजना में 528 मिमी, सैलाना में 500 मिमी, रावटी में 406 मिमी, पिपलोदा में 480 मिमी, आलोट में 373 मिमी, जावरा में 350 मिमी तथा ताल में 308.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 23 जुलाई की सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में ताल में 13.6 मिमी, आलोट में 17 मिमी, पिपलोदा में 2.0 मिमी, बाजना में 12 मिमी, रतलाम में 105.2, रावटी में 26 मिमी, सैलाना में 40 मिमी तथा जावरा में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिले की सामान्य वर्षा 895.9 मिमी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो