scriptSpecial Train इलाहाबाद के लिए जुलाई माह में विशेष ट्रेन | Special train for the month of July for indore Allahabad | Patrika News

Special Train इलाहाबाद के लिए जुलाई माह में विशेष ट्रेन

locationरतलामPublished: Jun 29, 2019 03:40:45 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

मंडल के डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से इंदौर देवास होते हुए चलेगी ट्रेन

Special train

Special train for the month of July for indore Allahabad

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के बीच जुलाई माह में रेलवे विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 04120 व ट्रेन नंबर 04119 नंबर से ये ट्रेन चलेगी। ट्रेन का ठहराव इंदौर के साथ देवास सहित मध्यप्रदेश के अनेक रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन से ट्रेन चलने के दौरान इसका नंबर 04120 व इलाहाबाद से आने के दौरान 04119 रहेगा।
ट्रेन नंबर 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 5 जुलाई से 19 जुलाई तक डॉ अम्बेडकर नगर से शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर चलकर इंदौर स्टेशन पर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर आएगी। ट्रेन का इंदौर में 5 मिनट के लिए ठहराव होगा। इसके बाद देवास स्टेशन पर ट्रेन 2 बजकर 25 मिनट, मक्सी स्टेशन पर 3 बजकर 15 मिनट, शुजालपुर स्टेशन पर शाम को 4 बजकर 3 मिनट, होते हुए शनिवार सुबह ट्रेन 5 बजकर 30 मिनट पर इलाहाबाद पहुंचेगी।
वापसी में इस तरह चलेगी
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04119 इलाहाबाद- डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 4 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रति गुरूवार को इलाहाबाद से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर स्टेशन पर मध्यरात्रि 1 बजकर 25 मिनट पर, मक्सी स्टेशन पर 2 बजकर 20 मिनट पर, देवास स्टेशन पर तड़के 3 बजकर 45 मिनट पर होते हुए इंदौर सुबह 4 बजकर 45 मिनट व 5 बजकर 50 मिनट पर डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
इन स्टेशन पर होगा ट्रेन का ठहराव
डॉ. अंबेडकर नगर व इलाहाबाद से ट्रेन के चलने के दौरान ठहराव इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Special train
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो