scriptरतलाम में होगी बास्केटबॉल की राज्यस्तरीय स्पर्धा | Patrika News

रतलाम में होगी बास्केटबॉल की राज्यस्तरीय स्पर्धा

locationरतलामPublished: Aug 27, 2017 12:58:00 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

700 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल, पचास से अधिक खेल अधिकारी पहुंचेंगे रतलाम

patrika
रतलाम। लंबे समय बाद शहर में बास्केट बॉल महाकुंभ लगने जा रहा है। इसे लेकर रतलाम बास्केट बॉल संघ ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इस संबंध में रविवार को संघ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रहा है, जिसमें आयोजन की रूप रेखा तय की जाएगी। संघ को बड़ा आयोजन मिलने पर उससे जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है। राज्य स्तरीय बास्केट बॉल स्पर्धा में प्रदेश के करीब 700 खिलाड़ी व खेल अधिकारी भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय सब जूनियर बास्केट बॉल स्पर्धा २८ सितंबर से २ अक्टूबर तक रतलाम के रेलवे बास्केट बॉल खेल मैदान पर आयोजित होगी। इसमें हर दिन कई मैच होंगे, जिसमें जीतने वाली टीम को अगले दौर में प्रवेश दिया जाएगा। स्पर्धा वैसे तो सितंबर में होगी लेकिन इसकी स्वीकृति मिलते ही रतलाम स्थित संघ ने तैयारियां शुरू कर दी है। उसे लेकर संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जा रही है, जिसमें आयोजन की विस्तृत रूप रेखा तैयार कर इससे संघ को अवगत कराया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से बच्चों को ठहराने के स्थान के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था मुख्य रूप से शामिल है।
14 साल तक के रहेंगे बच्चे

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे इसमें भाग लेंगे। स्पर्धा के लिए प्रदेश के सभी जिलों से खिलाड़ी व उनके कोच यहां आएंगे। इसके अतिरिक्त मैच रैफरी व निर्णायक भी स्पर्धा स्तर के शामिल होंगे। इनके भी ठहरने के साथ खाने-पीने की व्यवस्था रतलाम बास्केट बॉल संघ करेगा। संघ की बैठक रेलवे के बास्केट बॉल मैदान पर ही रखी गई है। यहीं पर पूरी स्पर्धा को लेकर रणनीति तैयार होगी। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष सुशील अजमेरा व सचिव एसएस धीमन ने दी।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा

दो दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा के निर्णायक मुकाबले रविवार को होंगे। शहर के निजी स्कूल में आयोजित स्पर्धा में बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे है। यहां जीत हासिल करने वाले खिलाडि़यों का चयन राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए किया जाएगा। स्पर्धा में रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, उन्हेल, नागदा, आलोट, मनावर, इटारसी, शिवपुरी, नरसिंहगढ़, गुना, दतिया, महू सहित अन्य कई जिलों की टीमें भाग ले रही है। इसमें निर्णायक की भूमिका विजय बौरासी व आेसवाल एलेकजेंडर ने निभाई। स्पर्धा के दौरान पहले दिन पूर्णा शर्मा, श्वेता मुरारी, देवांगी मालवीय, दुर्गा जादौन, शुभम टांक व निधि साहनी ने पहला स्थान पाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो