scriptराज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग खिलाडि़यों ने दिखाया दम | State level power lifting players showed strength | Patrika News
रतलाम

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग खिलाडि़यों ने दिखाया दम

– स्पर्धा के समापन पर कलेक्टर ने किया विजेताओं को पुरस्कृत, 22 जिलों के 400 खिलाडि़यों ने लिया भाग
 

रतलामOct 13, 2019 / 08:47 pm

Sourabh Pathak

power lifting

राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग खिलाडि़यों ने दिखाया दम

रतलाम। शहर के बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में प्रदेशभर से आए प्रतियोगियों ने अपना दमखम दिखाया। सुबह से लेकर शाम तक स्पर्धा में कई खिलाडि़यों ने अपना दम दिखाया। राज्य की इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए 22 जिलों से करीब 400 खिलाड़ी रतलाम पहुंचे थे, जिनके द्वारा स्पर्धा में वजन उठाकर दम दिखाया। स्पर्धा के समापन पर विजेताओं को कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुरस्कार वितरण किया।
जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा रतलाम में पहली बार आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में फ्री जूनियर, जूनियर व सीनियर केटेगरी में खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कलेक्टर ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता का बहुत अच्छे ढंग से आयोजन किया गया। खिलाडिय़ों में खेलभावना जरूर होना चाहिए, हार-जीत से विचलित हुए बगैर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन रतलाम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने किया था। इसमें प्रदेशभर से आए खिलाडि़यों के साथ करीब 150 से अधिक आफ ीशियल्स ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रैफ री रजा अली बेग, केएस पलवार, भगवान दास, जगदीश राठौर, प्रेम यादव, जिला सचिव नरेंद्र बिराड़े आदि उपस्थित थे। इनके साथ ही क्रीड़ा भारती के गोपाल मजावदिया, शरद शुक्ला, बजरंग पुरोहित, सचिव अनुज शर्मा सहित कई लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। विजेता, उपविजेता खिलाडिय़ों को प्रतीक चिन्ह, मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Home / Ratlam / राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग खिलाडि़यों ने दिखाया दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो