यह लापरवाही बनी वेतन की बाधा
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर सख्त कदम उठाते हुए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों का माह जून 2022 का वेतन आगामी आदेश तक रोक दिया गया है। इनमें जिले के सभी राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार शामिल है।
उपसंचालक कृषि का वेतन भी रोका
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने उप संचालक कृषि विजय चौरसिया एवं उनके पूरे जिले के स्टाफ का भी माह जून 2022 का वेतन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निराशाजनक प्रदर्शन एवं शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने के फलस्वरूप आगामी आदेश तक रोक दिया है। उपसंचालक कृषि सहित करीब सभी कृषि अधिकारियों को आगामी आदेश तक जून माह का वेतन जारी नहीं होगा।