मप्र में अजीब आदेश..... घर से निकले तो दिखाना होगा टिकट!
रतलामPublished: Jan 14, 2022 11:53:41 am
रतलाम में फिर 66 नए मरीज आए सामने


इस जिले में अजीब आदेश..... रात में घर के बाहर नजर आए तो दिखाना होगा टिकट!
रतलाम। मध्य प्रदेश में एक अजीब आदेश जारी हुआ है। इसके तहत घर के बाहर नजर आने वालों को टिकट दिखाना होगा। यह आदेश प्रदेश के रतलाम जिले में जारी किया गया है। इसके पीछे कारण लोगों का नियमों का पालन नहीं करना है। दरअसल रतलाम में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और लोग नाइट कफ्र्यू का पालन भी नहीं कर रहे है। रात में कोई उन्हे रोकता है तो लोग स्टेशन या बस स्टैंड यात्रा के लिए जाने या किसी को लेने जाने का बहाना बनाकर बचने का प्रयास करते है। एेसे में इन लोगों पर लगाम लगाने के लिए मप्र के रतलाम में कलेक्टर ने रात को स्टेशन या बस स्टैंड से आने वाले लोगों के लिए उन्हे जांच के दौरान रोके जाने पर टिकट बताना अनिवार्य किया है।