scriptRailway News: स्टूडेंट्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी छात्रों को बड़ी सौगात | student special train will run from neemuch bhopal neemuch | Patrika News

Railway News: स्टूडेंट्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी छात्रों को बड़ी सौगात

locationरतलामPublished: Sep 05, 2020 12:00:41 pm

Submitted by:

Manish Gite

स्टूडेंट्स के लिए आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, एनडीए की परीक्षा के लिए आ सकेंगे हजारों स्टूडेंट्स…

 

रतलाम। रेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए विशेष ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन शनिवार को मध्यप्रदेश के नीमच से शाम 6.40 बजे रवाना होगी और रविवार को सुबह 5 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसका गाड़ी संख्या-09301 है। जबकि रविवार रात 8 बजे गाड़ी संख्या-09302 भोपाल से रवाना होगी और सोमवार को सुबह 6.15 बजे नीमच पहुंचेगी।

 

यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में भी रुकेगी। इसमें रेलवे ने थर्ड ेसी का एक कोच, स्लीपर क्लास के 15 डिब्बे, जनरल के 6 डिब्बे और एसएलआर के दो डिब्बे शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि यह ट्रेन सिर्फ स्टूडेंट्स की परीक्षा को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है।

 

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि 6 सितम्बर को अयोजित की जा रही विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्‍यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है।

 

गाड़ी संख्या 09301 नीमच भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस

नीमच से शाम 6.40 बजे रवाना।
मंदसौर 7.40
रतलाम रात्रि 9.25
फतेहाबाद रात्रि 10.55
लक्ष्मीबाईनगर रात्रि 11.30
देवास रात्रि 12.35
उज्जैन मध्यरात्रि 1.20
सीहोर मध्य रात्रि 3.50
संत हिरदाराम नगर सुबह 4.35
भोपाल सुबह 5 बजे

 

ट्रेन नम्बर 09302 भोपाल नीमच स्पेशल एक्सप्रेस

भोपाल 8 बजे प्रस्थान
संत हिरदाराम नगर 8.20सीहोर 9.05
उज्जैन 11.20
देवास 12.20
लक्ष्मीबाई नगर 1.10
फतेहाबाद 2.00
रतलाम 3.25
मंदसौर 5.10
नीमच- सुबह 6.15

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो