scriptरुपए के लिए धमकी देने का मामला: सुनील सूर्या के दोनों साथियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर | Sunil Surya Ratlam news | Patrika News

रुपए के लिए धमकी देने का मामला: सुनील सूर्या के दोनों साथियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

locationरतलामPublished: Nov 20, 2019 06:01:25 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

रुपए के लिए धमकी देने का मामला: सुनील सूर्या के दोनों साथियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

रुपए के लिए धमकी देने का मामला: सुनील सूर्या के दोनों साथियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

रुपए के लिए धमकी देने का मामला: सुनील सूर्या के दोनों साथियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

रतलाम। धौंसवास के युवक को सोयाबीन के पैसों के लेन-देन को लेकर धमकाने के मामले में भाजपा नेता से जुड़े सुनील सूर्या और उसके दो अन्य साथियों पर स्टेशन रोड थाने पर दर्ज प्रकरण में फरार दोनोंं साथी आरोपी रमेश पितादयाराम सिंधी निवासी सुयोग परिसर और चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता बाबूलाल पाटीदार निवासी धौंसवास ने मंगलवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बुधवार को फिर से इन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया मुख्य आरोपी सुनील सूर्या पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह इस समय जेल मे ंनिरुद्ध है।

यह है मामला
धौंसवास के दिलीप पाटीदार ने पुलिस को बताया कि गांव के चंद्रशेखर उर्फ चंदू पाटीदार से उसका रुपयों का लेन-देन रहता था। पूर्व में नोटबंदी के समय सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया। उसी दौरान चंदू को सारा बकाया पैसा दे दिया था। इसके बाद भी चंदू सोयाबीन के रुपयों का हिसाब करने के लिए बार-बार दबाव बनाता रहा। मैंने उससे कहा कि सारा हिसाब किया जा चुका है तो भी दबाव बनाता रहा। इसके बाद उसने पैसों के लिए बदमाशों के माध्यम से मुझ पर बनाया और मारपीट की। दोनों बदमाश सुनील सूर्या और रमेश सिंधी के साथ मिलकर डराया-धमकाया और पैसों की वसूली नहीं होने पर जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस पंजीबद्ध किया था। सूर्या पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है जबकि ये दोनों आरोपी इसके बाद से ही फरार थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो