scriptसन्नी देओल ने रतलाम में मचाया गदर, फिर हुआ क्या यहां पढ़े पूरी खबर | Sunny Deol Gadar Film Breaking News | Patrika News

सन्नी देओल ने रतलाम में मचाया गदर, फिर हुआ क्या यहां पढ़े पूरी खबर

locationरतलामPublished: Jan 05, 2019 03:06:12 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

सन्नी देओल ने रतलाम में मचाया गदर, फिर हुआ क्या यहां पढ़े पूरी खबर

patrika

सन्नी देओल ने रतलाम में मचाया गदर, फिर हुआ क्या यहां पढ़े पूरी खबर

रतलाम। सन्नी देओल ने त्रिवेणी मेला में खूब गदर मचाया। फिल्म गदर के डायलॉग की गूंज से पूरा परिसर झूमा रहा था, तो तालियों की गडग़ड़ाहट के मध्य…हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा…जब ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है ना तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है। इसके साथ ही गदर के गीत…उड़ जा काले कागा तेरे मुंग विछपावा…ले जा तु संदेशा मेरा मैं सजके जावा…। पर श्रोता झूम उठे। नगर निगम की और से आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेला में जूनियर सन्नी देओल नाइट का श्रोताओं भरपूर आनंद उठाया। सर्द रात में सन्नी देओल के डायलॉग ने मानों गर्माहट ला दी हो।
सन्नी देओल की फिल्मी गीतों नृत्यों की हुबहु प्रस्तुति
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में बीती रात जूनियर सन्नी देओल नाईट में जूनियर सन्नी देओल ने फिल्मी हीरो सन्नी देओल के फिल्मी डॉयलाग की अनेक प्रस्तुतियां देकर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों की खुब दाद बटौरी। कार्यक्रम की शुरूआत कलाकारों ने भगवान श्री गणेश वंदना से की इसके पश्चात जूनियर सन्नी देओल ने फिल्मी हीरो सन्नी देओल की कई फिल्मों एक से बढ़कर एक डॉयलाग व फिल्मी गीतों नृत्यों की हुबहु प्रस्तुतियां देकर नागरिकों को देर रात तक रूकने पर मजबूर किया वहीं ग्रुप के अन्य कलाकारों ने भी फिल्मी सदाबाहर गीतों की सुमधुर प्रस्तुति के साथ ही गीतों पर आर्कषक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर नागरिकों का भरपुर मनोरंजन किया। प्रारंभ में कलाकारों का स्वागत क्षेत्रिय पार्षद प्रतिनिधि राकेश मीणा व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।

राजस्थानी लोक नृत्यों को नागरिकों ने सराहा
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के निगम रंगमंच से न्यू इंडिया स्टॉर ऑफ वाईस ग्रुप उज्जैन के कलाकारो ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया। कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य के कार्यक्रम में राजस्थानी गीत व गीतों पर नृत्यों के अलावा घुमर, भवई, मोर नृत्य सहित कई राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों का भरपुर मनोरंजन किया। प्रारंभ में आर्केस्ट्रा के कलाकारो का स्वागत सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, उपयंत्री सत्यप्रकाश आचार्य आदि ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो