scriptSwami Nirmal Chaitanyapuri Maharaj | व्यक्ति को शरीर का सदुपयोग करना चाहिए- स्वामी निर्मल चैतन्यपुरी महाराज | Patrika News

व्यक्ति को शरीर का सदुपयोग करना चाहिए- स्वामी निर्मल चैतन्यपुरी महाराज

locationरतलामPublished: Jul 30, 2023 01:44:33 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। व्यक्ति को शरीर का सदुपयोग करना चाहिए राक्षस कुल में जन्म लेने के बाद भी विभीषण ने शरीर का सदुपयोग किया किंतु रावण में दुरुपयोग किया, जिसके कारण रावण का समूल नाश हो गया। जो व्यक्ति देवता, माता-पिता का आदर नहीं करता है वही राक्षस है ।

patrika
patrika news
यह विचार श्री शिव आराधना महोत्सव के अन्तर्गत कालिका माता मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का वाचन करते हुए स्वामी निर्मल चैतन्यपुरी महाराज ने व्यक्त की। इस अवसर पर पूरा पंडाल राम सिया राम सिया राम जय जय राम के जयकारों से गूंज उठा चारों ओर उल्लास छा गया इस अवसर पर प्रभु की विशेष साज-सज्जा की गई थी ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.