scriptस्वाइन फ्लू- अब तक सात में से चार पाजीटिव मिले, एक संदिग्ध का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज | swine flu | Patrika News

स्वाइन फ्लू- अब तक सात में से चार पाजीटिव मिले, एक संदिग्ध का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज

locationरतलामPublished: Mar 15, 2019 05:37:26 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

स्वाइन फ्लू- अब तक सात में से चार पाजीटिव मिले, एक संदिग्ध का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज

patrika

स्वाइन फ्लू- अब तक सात में से चार पाजीटिव मिले, एक संदिग्ध का चल रहा है जिला अस्पताल में इलाज

रतलाम। जिले में बढ़ती सर्दी और गर्मी के बीच स्वाइन फ्लू के अब तक सात मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से चार पाजीटिव मिले हैं जबकि तीन को जांच में निगेटिव पाया गया है। पाजीटिव पाए गए सभी चारों मरीजंो का इलाज हो चुका है और वे ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। तीन निगेटिव मरीजों में एक महिला संदिग्ध है जिसका सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल वह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार करवा रही है। यह महिला रतलाम शहर की ही रहने वाली है। एपिडिमियोलॉजी डॉ. प्रमोद के अनुसार अब तक सामने आए सात मरीजों की जांच करवाई गई जिसमें से चार पाजीटिव मिले हैं और सभी स्वस्थ हैं। एक मरीज का सेंपल भेजा गया है जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है।

दो रतलाम में, दो बाहर
जो चार मरीज पाजीटिव मिले हैं उनमें से दो मरीजों के स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि इंदौर के निजी अस्पताल से हुई, उनकी रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है जबकि दो मरीज यहीं भर्ती थे जिनका पाजीटिव आया है। इंदौर के निजी अस्पताल में जिन मरीजों को पाजीटिव आया है उनमें एक मांगरोल का तो दूसरा सरवन के पास के गांव का मरीज है।

दो की मृत्यु किंतु पुष्टि नहीं
जिले में ही स्वाइन फ्लू के संदेह में दो मरीजों की मृत्यु हो चुकी है किंतु इन्हें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि अब तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं हुई है। एक मरीज इंदौर में भर्ती था जबकि दूसरा मरीज अहमदाबाद के एक अस्पताल में। परिजनों के अनुसार इन्हें बीमारी की वजह से भर्ती जरुर करवाया गया था किंतु स्वाइन फ्लू की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो