मंदिर में चोरी की कोशिश
जावरा के चौपाटी चौराहा स्थित श्री दुर्गामाता मंदिर में बीती रात एक महिला ने चोरी की कोशिश की। मंदिर में चोरी की कोशिश करते महिला की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं जिनमें महिला नंदी प्रतिमा के पास लगे त्रिशूल को उखाड़ने की कोशिश करती दिख रही है। हालांकि तमाम प्रयाशों और पूरी ताकत लगाने के बाद भी महिला त्रिशूल को उखाड़ नहीं पाई लेकिन उसके त्रिशूल को उखाड़ने की कोशिश में नंदी की प्रतिमा जरुर नीचे गिरकर खंडित हो गई।
पति कर रहा दूसरी शादी, पत्नी बोली- 'जिस मंडप में होगी शादी वहीं खुद को लगाऊंगी आग'
दिन में भक्ति, रात में चोरी
सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो नंदी की टूटी हुई प्रतिमा देखी। तुरंत उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी और उसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक महिला मंदिर में लगे त्रिशूल को उखाड़ने की कोशिश करती नजर आई। जिस महिला ने मंदिर में चोरी की कोशिश की है वो महिला मंदिर में एक दिन पहले हुई भजन संध्या में भक्ति में लीन होकर नाची थी। कुछ लोगों का कहना है कि महिला मानसिक रूप में विक्षिप्त है। मंदिर के पुजारी ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।