विधायक काश्यप को मेडिकल कॉलेज एथिकल कमेटी के सदस्य व समाजसेवी गोविंद काकानी ने गर्मी के दौरान थैलेसिमिया पीड़ितों के उपचार में आ रही परेशानी से अवगत करवाया। विधायक काश्यप ने इस पर अस्पताल प्रशासन को बाल चिकित्सालय में थैलेसिमिया पीड़ितों हेतु खून की नमूना कीट एवं मांग पत्र के आवेदन रखने के निर्देश दिए, जिससे मरीज एवं उनके परिजन को परेशानी नहीं होगी। इसी प्रकार काकानी ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में क्षमता से अधिक प्लाज्मा इकट्ठा होने की जानकारी दी। जिस पर श्री काश्यप, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर एवं प्रदेश शासन के संयुक्त प्रयासों से डी फ्रिजर में एकत्र होने वाले प्लाज्मा को अहमदाबाद की कंपनी के पास भेजने का अनुबंध किया गया। कंपनी अनुबंध अनुसार प्लाज्मा प्राप्त कर उसकी राशि सीधे रक्तधान परिषद् भोपाल को जमा करेगी। परिषद् द्वारा इस राशि का उपयोग ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाता है।
विधायक काश्यप ने चर्चा के दौरान काकानी से मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों हुई बोनमैरो ट्रांसप्लांट कार्यशाला की जानकारी ली और जल्द ही रतलाम में इस सुविधा की स्वीकृति कराने हेतु पहल करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल थैरेपी आधारित बोनमैरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक केंसर युनिट स्थापित करने की घोषणा कर चुका है।
