रतलाम

कलेक्टर-एडीएम संग छात्राओं ने देखी दंगल

– बच्चों के बीच जमीन पर बैठ दोनों अधिकारियों ने देखी फिल्म

रतलामDec 01, 2019 / 10:45 pm

Sourabh Pathak

Dangal

रतलाम। छात्रावासों की रहवासी बालिकाओं को जीवन में आगे बढऩे और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देने के लिए प्रेरणादायक फि ल्में दिखाई जा रही है। इसी के चलते इस रविवार को रतलाम के सागोद रोड स्थित आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास की रहवासी बालिकाओं को दंगल फि ल्म दिखाई गई।
इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े और डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ने भी बालिका के बीच जमीन पर बैठकर फिल्म देखी। छात्रावास की रहने वाली बालिकाओं द्वारा कलेक्टर की इस पहल की सराहना की गई। बालिकाओं ने कहा कि इस प्रकार की फि ल्में हमें जीवन में कुछ अच्छा करने और अच्छा बनने की सीख दे रही हैं। कलेक्टर ने कहा कि यह सिलसिला जारी रहेगा। आगामी दिनों बालकों को भी इस प्रकार की प्रेरणादायक फि ल्में दिखाने की योजना है। फिल्म को देखने के बाद बालिकाओं में काफी उत्साह नजर आया। प्रशासन की इस पहल की भी बच्चों ने भी तारीफ की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.