scriptनिरीक्षण में स्कूलों पर मिले ताले | The inspection found the locks on schools | Patrika News

निरीक्षण में स्कूलों पर मिले ताले

locationरतलामPublished: Dec 18, 2015 11:57:00 pm

Submitted by:

vikram ahirwar

विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया

ताल. पत्रिका. आलोट अनुविभागीय अधिकारी वीरसिंह चौहान ने ताल तहसील के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रात: 11 बजे वे जब ग्राम आक्याकला के मावि और ग्राम कोठड़ी की आंगनवाड़ी पहुंचे तो वहां ताले लगे थे।
इस पर उन्होंने संबंधित विद्यालय के स्टाफ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम कोठड़ी में ग्रामीणों ने पटवारी के गांव नहीं आने की शिकायत की, इस पर पटवारी रफीक कुरैशी को नोटिस दिया गया। ग्राम दौलतपुरा के उन्नयन विद्यालय प्राथमिक शाला का जब उन्होंने निरीक्षण किया तो यहां सहायक अध्यापक तेजसिंह बारोड बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।
इनका कहना
मैने शुक्रवार को आक्याकलां, कोठड़ी, दौलतपुरा की शालाओं और आंगनवाडिय़ों का आकस्मिक निरीक्षण किया तो मिडिल स्कूल बंद पाए गए और आंगनवाड़ी पर भी ताले लगे थे। पटवारी रफीक की शिकायत मिली तो शो कॉज नोटिस दिया गया है। अनुपस्थित शिक्षक तेजसिंह को भी नोटिस जारी किया गया। सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– वीरसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आलोट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो