रतलाम

नरबली से पहले लोगों के हाथ आ गए बच्चा चोर

दो बच्चे किए बरामद, कुछ अन्य की भी आशंका गहराई

रतलामAug 06, 2019 / 02:25 pm

sachin trivedi

रतलाम. रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में लोगों ने बच्चा चोरी की आशंका में दो युवकों को धर लिया है। ये लोग बच्चों पर तांत्रिक क्रिया कराने एवं नरबली को लेकर बच्चों को उठाकर लाए थे, फिलहाल दोनो ही बच्चे पुलिस की सुरक्षा में ले लिए गए है तो गांव के लोगों ने बच्चा चोरों को पहले जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि कुछ और भी बच्चे इनके पास हो सकते है। फिलहाल नामली पुलिस थाने पर संदिग्ध युवकों को लाकर पूछताछ की जा रही है।
पहले की पूछताछ, फिर जमकर धुनाई
नामली से 5 किमी दूर सेमलिया गांव में मंगलवार को दोपहर में कुछ लोगों ने दो युवकों के साथ बच्चों को एक होटल पर चाय पीते हुए देखा, चर्चा के दौरान लोगों को इस बात की आशंका हुई कि ये बच्चे इन युवकों के साथ नहीं है, बल्कि जबरन इनको साथ में रखा गया है। इस आशंका पर गांव के लोगों ने दोनों ही युवकों को घेर लिया और सवाल करने लगे। जब युवक ठीक से जवाब नहीं दे पाए तो लोगों ने युवकों को पीटना शुरू कर दिया। मार के डर से युवकों ने कबूल कर लिया कि ये बच्चे वे चुराकर ले जा रहे है।
तांत्रिक क्रिया कर पैसों की कराते बारिश
शुरूआती पूछताछ में धराए युवकों ने बताया कि वे इन बच्चों को नागदा के पास एक तांत्रिक के सामने ले जाते है। ये तांत्रिका बच्चों की नरबली देकर पैसों की बारिश कराता है। इसके लिए ही वे बच्चे लाकर तांत्रित को दे देते है, इसके बदले उनको रुपए भी मिलते है। हालांकि पुलिस फिलहाल किसी परिणाम पर नहीं पहुंची है, युवक बार बार अपना पता और नाम भी बदल रहे है, इससे युवकों के बयान पर पुलिस जांच करने में जुटी है। वहीं, गांव में इन युवकों के अन्य साथियों के भी होने की शंका पर खोज की जा रही है।

Home / Ratlam / नरबली से पहले लोगों के हाथ आ गए बच्चा चोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.