scriptशराब पीकर दफ्तर पहुंचा शिक्षक, अधिकारियों से कहा पत्थर मारकर सिर फोड़ दूंगा | The teacher reached the office of drinking liquor I told the official | Patrika News

शराब पीकर दफ्तर पहुंचा शिक्षक, अधिकारियों से कहा पत्थर मारकर सिर फोड़ दूंगा

locationरतलामPublished: Jan 13, 2018 11:20:10 am

Submitted by:

harinath dwivedi

बाजना विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिंटी के सहायक अध्यापक ने शराब पीकर जिला शिक्षा केंद्र व बीआरसीसी कार्यालय में किया हंगामा

patrika
रतलाम। स्कूल के निरीक्षण और वेतन काटने के आदेश से बोखलाया एक सहायक अध्यापक जिला शिक्षा केंद्र और रतलाम के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय शराब पीकर पहुंच गया। शराबी शिक्षक ने यहां दो दिन तक हंगामा खड़ा किया। उसने बीईओ एमएल डामर को जमकर चमकाया तो प्रभारी डीपीसी आरके त्रिपाठी के लिए सबके सामने खुलेआम कहा कि उसका तो पत्थर से सिर ही फोड़ दूंगा। लगातार दो दिन तक हुए इस घटनाक्रम के बाद शुक्रवार की देर शाम रमसा के एपीसी सीएल सालित्रा को पता चला तो उन्होंने पंचनामा बनाकर जिपं सीईओ के सामने निलबंन की नोटशीट प्रस्तुत की। शाम को ही संबंधित सहायक अध्यापक का निलंबन आदेश जारी हो गया। गौरतलब है कि इसी माह के पहले सप्ताह में डीपीसी आरके त्रिपाठी ने इस स्कूल का निरीक्षण किया था। तब यहां शिक्षक की लापरवाही सामने आई थी जबकि बीईओ एमएल डामर ने भी रतलाम विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया तो समय से पहले स्कूल बंद पाए गए थे।
यह है पूरा मामला

बाजना विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बिंटी में पिछले दिनों प्रभारी डीपीसी आरके त्रिपाठी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां अव्यवस्थाएं पाई जाने पर शिक्षकों के वेतन काटने की बात कहकर आए थे। इसी बीच १० जनवरी को स्कूल का सहायक अध्यापक कालूसिंह चौहान शराब पीकर दोपहर सवा बारह बजे पहले जिला शिक्षा केंद्र और बाद में बीईओ कार्यालय पहुंचा। यहां चल रही बैठक के बीच में पहुंचा और बीईओ एमएल डामर से बदतमिजी करने लगा। इसी दौरान उसने प्रभारी डीपीसी का पत्थर से सिर फोडऩे की धमकी दी और चला गया। शुक्रवार को फिर से वह शराब पीकर अपराह्न तीन बजे जिला शिक्षा केंद्र पहुंचा। यहां से उसे भगाया तो वह बीईओ कार्यालय पहुंच गया। बीईओ एमएल डामर से फिर बदतमिजी की। इस समय रमसा के एपीसी सीएल सालित्रा भी मौजूद थे। डामर ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया तो सालित्रा ने तुरंत ही प्रकरण तैयार करके जिपं सीईओ के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर शाम को ही सहायक अध्यापक के निलंबन आदेश जारी कर दिए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो