#Ratlam बटालियन सैनिक ने शोर मचाया तो टल गई चोरी की वारदात
रतलामPublished: Nov 09, 2023 10:36:14 pm
- रतलाम रोड़ स्थित काशी साड़ी के शोरुम पर बदमाशों ने बोला धावा, ताले तोड़े, सीसीवीटी कैमरे भी उखाड़ दिए
- शटर तोडऩे की आवाज सुनकर बटालियन के गैट पर तैनात सैनिक ने शोर मचाया तो भाग खड़े हुए बदमाश


#Ratlam बटालियन सैनिक ने शोर मचाया तो टल गई चोरी की वारदात
रतलाम. जावरा में रतलाम रोड़ स्थित 24वीं वाहिनी विशेस सशस्त्र बल मुख्यालय के मुख्य द्वार के सामने स्थित राजेन्द्र नगर में श्री काशी साड़ी शोरुम पर बीती रात अज्ञात बदमाश ने चोरी का प्रयास किया। बदमाश चोरी की नियत से दुकान के सामने पहुंचे और ताले तोडऩे में सफल हो गए। बदमाश ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिए। दुकानदार की किस्मत अच्छी थी कि सामने ही बटालियन के गेट पर तैनात जवान को इसकी भनक लगी और वह सतर्क हो गया और चोरी की वारदात टल गई।