scriptThere is fear in getting out of this bridge, many have changed the way | danger bridge- इस ब्रिज से निकलने में लगता है डर, कई लोगों ने बदले रास्ते | Patrika News

danger bridge- इस ब्रिज से निकलने में लगता है डर, कई लोगों ने बदले रास्ते

locationरतलामPublished: Nov 22, 2022 11:57:10 am

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। शहर में एक ऐसा ब्रिज है जहां से अब लोगों को निकलने में डर लगने लगा है। हाल यह है कि समीप के कॉलोनी के रहवासी इतने डर चुके हैं कि कई लोगों ने तो रास्ता तक बदल लिया है। हम बात कर रहे हैं शहर के प्रतापनगर कॉलोनी की। जहां रहवासी इन दिनों भय में जी रहे हैं। हर दिन एक डर के साथ जीवन यापन करने को मजबूर है, यहां आए दिन ब्रिज पर हो रहे हादसे इसका प्रमुख कारण है।

patrika
Railway Bridge news
हादसों के कारण परिजनों में बना डर

रहवासियों का कहना है कि अगर प्रतापनगर अंडर ब्रिज बन जाता है तो कई हद तक जान-माल के साथ रहवासियों के समय और आवागमन में भी सुविधा होगी। अगर पता होता की यह रास्ता बंद हो जाएगा तो हम यहां आकर बसते ही नहीं। ब्रिज से उतरते चौराहे पर असामाजिक तत्वों से भी मुक्ति मिलेगी। वार्ड क्रमांक 29 प्रतापनगर क्षेत्र में करीब 5700 वोटर है तो सात-आठ हजार की आबादी वाले क्षेत्र के रहवासी एक-से-डेढ़ किमी ब्रिज से घुमकर आना-जाना करते हैंं। इस पर भी आए दिन हो हादसों के कारण परिजनों में डर बना रहता है। वीरेंद्र जोशी ने बताया कि हमने तो अब ब्रिज से जाना ही छोड़ दिया है। बायपास से जाते है पर इधर भी सड़कें खराब है और भक्तन की बावड़ी अंडर ब्रिज में भी जाम लगता रहता है। इसलिए अंडर ब्रिज की सुविधा मिली जाती है तो लोगों को राहत मिलेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.