यह है ब्लैक स्पॉट का दायरा
किसी भी दुर्घटनास्थल को तब तक ब्लैक स्पाट नहीं दिया जाता जब तक वहां हर साल दुर्घटनाओं की संख्या और उनमें मरने वालों की संख्या पता नहीं चल जाती। दुर्घटना स्थल के आसपास के 500 मीटर के दायरे में इन दुर्घटनाओं का पता किया जाता है।
किसी भी दुर्घटनास्थल को तब तक ब्लैक स्पाट नहीं दिया जाता जब तक वहां हर साल दुर्घटनाओं की संख्या और उनमें मरने वालों की संख्या पता नहीं चल जाती। दुर्घटना स्थल के आसपास के 500 मीटर के दायरे में इन दुर्घटनाओं का पता किया जाता है।
ये तय करते हैं स्थान
ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं वैसे तो पुलिस ही देखती है लेकिन ये आंकड़े नेशनल हाईवे अथारिटी और एमपीआरडीसी के पास भी पहुंचते हैं। नेशनल हाईवे अथारिटी के मानकों के अनुसार पांच सौ मीटर के दायरे में होने वाली दुर्घटनाओं पर खास नजर होती है।
ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं वैसे तो पुलिस ही देखती है लेकिन ये आंकड़े नेशनल हाईवे अथारिटी और एमपीआरडीसी के पास भी पहुंचते हैं। नेशनल हाईवे अथारिटी के मानकों के अनुसार पांच सौ मीटर के दायरे में होने वाली दुर्घटनाओं पर खास नजर होती है।
सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट जावरा में
महूृ-नीमच हाईवे के करीब 95 किमी लंबे रतलाम जिले के मार्ग में 11 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। खास बात यह है कि जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के अंतर्गत सबसे ज्यादा चार ब्लैक स्पॉट हैं। यहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं तीन सालों में दर्ज हुई है।
महूृ-नीमच हाईवे के करीब 95 किमी लंबे रतलाम जिले के मार्ग में 11 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। खास बात यह है कि जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के अंतर्गत सबसे ज्यादा चार ब्लैक स्पॉट हैं। यहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं तीन सालों में दर्ज हुई है।
ये हैं ब्लैक स्पॉट
थाना ------------------------ ब्लैक स्पॉट
बिलपांक --------------------- सातरुंडा चौराहा
बिलपांक --------------------- रत्तागिरी
आईए रतलाम ----------------- इप्का फैक्टरी सेजावता
नामली ---------------------- बाजेड़ा फंटा नामली
नामली ---------------------- भदवासा फंटा नामली
आईए जावरा ----------------- हनुमान पालिया
आईए जावरा ----------------- जावरा बस स्टैंड चौपाटी
आईए जावरा ----------------- भीमाखेड़ी फंटा
आईए जावरा ----------------- अरनिया पीथा
रिंगनोद ---------------------- परवलिया बांछड़ा डेरा
रिंगनोद ---------------------- माननखेड़ा फंटा हाईवे रोड
थाना ------------------------ ब्लैक स्पॉट
बिलपांक --------------------- सातरुंडा चौराहा
बिलपांक --------------------- रत्तागिरी
आईए रतलाम ----------------- इप्का फैक्टरी सेजावता
नामली ---------------------- बाजेड़ा फंटा नामली
नामली ---------------------- भदवासा फंटा नामली
आईए जावरा ----------------- हनुमान पालिया
आईए जावरा ----------------- जावरा बस स्टैंड चौपाटी
आईए जावरा ----------------- भीमाखेड़ी फंटा
आईए जावरा ----------------- अरनिया पीथा
रिंगनोद ---------------------- परवलिया बांछड़ा डेरा
रिंगनोद ---------------------- माननखेड़ा फंटा हाईवे रोड
ब्लैक स्पॉट चिह्नित
जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर महूृ-नीमच हाईवे पर नेशनल हाईवे अथारिटी के मापदंडों के अनुसार ब्लैक स्पॉट का चयन कर लिया गया है। जिले की सीमा में इनकी संख्या 11 हैं। इन ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा के उपायों और दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है।
अनिल कुमार राय, डीएसपी ट्राफिक, रतलाम
जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर महूृ-नीमच हाईवे पर नेशनल हाईवे अथारिटी के मापदंडों के अनुसार ब्लैक स्पॉट का चयन कर लिया गया है। जिले की सीमा में इनकी संख्या 11 हैं। इन ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा के उपायों और दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है।
अनिल कुमार राय, डीएसपी ट्राफिक, रतलाम